बीजापुर पत्रकार के हत्या के आरोपियों पर तत्काल सख्त कार्यवाही करने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर ने सौंपा ज्ञापन
मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि)
सूरजपुर संघ के संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सूरजपुर मोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सूरजपुर को सौंपा ज्ञापन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर द्वारा पत्रकार के हत्या में सम्मिलित आरोपियों पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का किया गया मांग सूरजपुर/:– बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद के दिशा निर्देश, संभागीय अध्यक्ष सरगुजा राकेश जायसवाल के मार्गदर्शक और जिला अध्यक्ष सूरजपुर मोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में वही जिला कार्यकारणी पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में हत्यारों पर जल्द से जल्द और कठोर कार्यवाही करने को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम जिला कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन को ज्ञापन सौंपा।
संभाग अध्यक्ष सरगुजा राकेश जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की बेहरमी से हत्या हुई है। हत्या की वजह मुकेश की निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता रही है। उन्होंने बीजापुर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया। इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी। मुकेश की मौत से देश और सूरजपुर जिले की पत्रकारिता जगत में आक्रोश और शोक व्याप्त है।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह ने बताया कि पत्रकारिता जगत में पत्रकारों में हमेशा डर बना रहता है कि कब और कौन किस मामले में एफआईआर दर्ज करवा देगा, कब कौन झूठे मुकदमे में फंसा देगा, कब और कौन कहा किस पत्रकार का हत्या कर देगा जैसे बीजापुर के जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ घटना हुई है जो हमेशा बेबाक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे ठीक ऐसी ही धमकियां समय-समय पर पत्रकारों को मिलती रहती है।
पूर्व और वर्तमान की घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि पत्रकारों को धमकियां देना, मारना आसान हो गया है। इन परिस्थितियों में को देखते हुए क्या सरकार आने वाले समय में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मापदंड सुनिश्चित की जाएगी जहा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हर महीना प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाता है लेकिन सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर होती दिखाई नहीं दे रही है।ज्ञापन सौंपने के दौरान मोहित राजवाड़े, सूरज साहू, उदित नारायण ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, शशि रंजन सिंह, राजेंद्र पासवान, राजू जायसवाल वही जिले के अन्य पत्रकार इमाम हसन (पानू), नितेश गुप्ता, शमरोज खान, नीरज साहू, लौकेश गोस्वामी, कृष्णा सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहें।