January 6, 2025

कांडी प्रखंड प्रमुख पिंकु पांडेय के विरुद्ध बीडीसी ने दिया अविश्वास प्रस्ताव

प्रखंड संवाददाता विजय कुमार, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-कांडी:

स्थानीय प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। इसे कांडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पास अग्रेसर कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया है।

इस संबंध में प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय ने कहा कि उनकी लड़ाई पंचायत समिति सदस्यों से नहीं स्थानीय विधायक से है। शनिवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र के 7 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय के विरुद्ध बीडीओ को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस सूचना को देने वालों में सरिता देवी, उषा देवी, अमरजीत ठाकुर, योगेंद्र बैठा, मनोज कुमार पासवान एवं फूलती देवी का नाम शामिल है। उनके प्रस्तावक खुटहेरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा हैं। इस मामले को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी राकेश सहाय ने अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया है। इस नोटिस पर विचार करते हुए एसडीओ के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। वह अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए एक तारीख निर्धारित कर कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी 21 पंचायत समिति सदस्यों को गढ़वा बुला सकते हैं। क्योंकि प्रमुख के चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी ही होते हैं। इस संबंध में बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि उन्हें पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी गई है। जिसे उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया है। मालूम हो कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 पंचायत में 21 पंचायत समिति सदस्य हैं। क्योंकि 11 पंचायतों में एक-एक पंचायत समिति सदस्य हैं। जबकि हरिहरपुर, मझिगावां, बलियारी, खरौंधा एवं खुटहेरिया पंचायत में दो-दो पंचायत समिति सदस्य हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर विचार किए जाने के समय विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और दो निर्वाचित मुखिया जो बतौर पंचायत समिति सदस्य भाग लेते हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर पारित किए जाने को लेकर उपस्थित सदस्यों के तीन चौथाई सदस्यों की सहमति होनी चाहिए। अन्यथा अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा। क्या कहा प्रमुख ने :- जबकि इस संबंध में प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने कहा कि उनकी लड़ाई पंचायत समिति सदस्यों से नहीं बल्कि स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह से है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्यों को अपने पास रखकर विधायक ने अपनी गाड़ी से कांडी भेजा है एवं उन्हीं की गाड़ी से आवेदन देने के बाद सभी सदस्य वापस गए हैं। उन्होंने ही थाना में फोन करके पुलिस को बुलाया है। वह भी विधायक से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। क्या कहते हैं विधायक :- इस संबंध में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रमुख की सारी बातें मनगढ़ंत एवं निराधार हैं। उनको इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सरासर झूठा आरोप लगाया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *