पाटेश्वर धाम आश्रम के संत श्री राम बालक दास महा त्यागी का हुआ ग्राम ढाबाडीह एवं सतमरा में आगमन
हेलो हाय के स्थान पर जय सतनाम ,साहिब बंदगी ,जय सियाराम ,राधे-राधे, जय माता दी आदि का करे प्रयोग …संत श्री राम बालक दास
नरेश कुमार जोशी
गर्वित मातृभूमि बालोद/गुण्डरदेही
एक दिवसीय मंदिर संकल्प यात्रा के दौरान पाटेश्वर धाम आश्रम के संत श्री राम बालक दास महा त्यागी का आगमन ग्राम ढाबाडीह एवं सतमरा में हुआ ।समस्त ग्राम वासी उपस्थित होकर संत के श्री मुख से आध्यात्मिक सत्संग का लाभ लिया एवं प्रायः सभी ग्रामवासी पाटेश्वर धाम में बन रहे कौशल्या माता मंदिर निर्माण में योगदान देने सदस्यता प्राप्त किया। संत श्री राम बालक दास जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की भाषा ,वेशभूषा एवं भोजन तीन विषय को सही रखकर हम अपनी संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं ।हेलो हाय के स्थान पर जय सतनाम ,साहिब बंदगी ,जय सियाराम ,राधे-राधे, जय माता दी आदि का प्रयोग करें ।वेशभूषा में छोटे-छोटे तंग कपड़े ना पहने । भोजन मानव प्रकृति के अनुरूप सात्विक ग्रहण करें ,जिससे आने वाली पीढ़ी हमसे प्रेरणा ले सके ।पाटेश्वर में बन रहे कौशल्या मंदिर में सभी धर्म पंथ के आराध्य ,महापुरुष की मूर्ति लगेगी जो सामाजिक समरसता का उदाहरण होगा। ऐतिहासिक तीर्थ के रूप में ख्याति होने पर अन्य प्रांत के साथ देश दुनिया के लोग छत्तीसगढ़ में भगवान राम की जननी माता कौशल्या का दर्शन करने आएंगे । मंदिर निर्माण प्रभारी केशव राम साहू ने पाटेश्वर धाम के प्राकृतिक छटा के साथ गौशाला ,निशुल्क सीता रसोई एवं अन्य मानव कल्याण हेतु आश्रम के तरफ से चल रहे प्रकल्पों पर कविता के माध्यम से प्रकाश डाला ।इस अवसर पर भोज राम साहू , केजू राम साहू, चुरामन साहू ,माधवराव साहू, पुरुषोत्तम लाल ,केशव राम, मनहरण सिन्हा,अमर सिंह ,महेश सारथी ,द्वारिका प्रसाद ,महेश लाल सिन्हा,ललित कुमार, रोहित यादव ,गिरधारी साहू ,कीर्तन दास वैष्णव ,कृष्ण कुमार , हिलेश कुमार ,गुलजारी साहू उपस्थित रहे।