जरहागांव में सांसद अरुण साव ने लोगो के मुंह मीठा कराकर मनाई खुशियां
जरहागांव में सांसद अरुण साव ने लोगो के मुंह मीठा कराकर मनाई खुशियां
*(जिला ब्यूरो चीफ पी बेनेट)*
*गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:-* झारखंड, उत्तर प्रदेश में भाजपा का पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की खुशियां,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उमाशंकर साहू के नेतृत्व मनाई गई,, इस अवसर पर सांसद अरुण साव ने लोगो के मुंह मिठा कराकर खुशियां बांटी ,भाजपा की जीत की खुशियां जाहिर करते हुवे सांसद अरुण साव ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव हुआ है उनमें से चार राज्यो में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है,जिस प्रकार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं, दुनिया मे मान संम्मान, ताकत में बृद्धि हो रही है,देश की जनता के विश्वास मोदी पर हुआ है,इतिहास में आज झारखंड, उत्तराखंड में बीजेपी ने जीत की परचम लहराया हैं,, छःग के बजट को लेकर निराशा ब्यक्त करते हुए कहा की बजट छतीसगढ़ का विकास विरोधी बजट हैं जिसमे कोई संतुष्ट नही है,,इस अवसर पर जिला सदस्य प्रतिनिधि उमाशंकर साहू, मनहरण जायसवाल ,मंडल अध्यक्ष, नरेश पटेल, बंटी जायसवाल, के साथ अनेक बीजेपी समर्थक उपस्थित रहे