Recent Posts

January 5, 2025

52 पत्ती से पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले 07 आरोपियो को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30100 रूपये जुआरियों से जप्त ।

सक्ती/डभरा/श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा सुमित गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 01. 01.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सराईपाली खार डी.बी. पॉवर प्लांट के बाजू में कुछ व्यक्ति द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसे लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर जुआ खेलते पकड़े गये जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 तुलेश्वर यादव पिता बुदराम यादव ग्राम देवरी थाना भुपदेवपुर रायगढ 02. चुडामणी राठिया पिता भूषण राठिया ग्राम नहरपाली थाना मुपदेवपुर रायगढ़ 03 शंकरलाल उराव पिता बाबूलाल उरांव ग्राम देवरी थाना भुपदेयपुर रायगढ़ 04 राजेश कुमार पटेल पिता श्यामू कुमार ग्राम धुरकोट थाना डभरा 05. धनेश्वर चौहान पिता हरिलाल चौहान साकिन बेनीपाली थाना उभरा 06. उत्तम दास महंत पिता समारू महंत ग्राम सोड़का थाना खरसिया 07 उसतराम पटेल पिता ओसराम पटेल ग्राम बाड़दरहा थाना डभरा के फड़ एवं पास से 30100 रूपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03/2025 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि 2022 कायम कर दिनांक 01.01.2025 को गिरफ्तार कर मामला जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत उनि. समीर डुंगडुंग आर. एकेश्वर चन्द्रा महेश मधुकर, सुरज प्रताप सिदार लम्बोदर सिदार, उप्तार सिंह का विशेष योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *