Recent Posts

January 5, 2025

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने 3 करोड़ 30 लाख रूपए से अधिक की लागत के विकास व निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत परित्यक्ता और विधवा महिलाओं को भी किया जाएगा शामिल- प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े

    सक्ती/ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा आज सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित अन्य विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सक्ती जिले के नगर पंचायत जैजैपुर के वार्ड क्रमांक 4 दशहरा मैदान में  3 करोड़ 30 लाख रूपए से अधिक की लागत के 29 विकास व निर्माण कार्यों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आगामी समय में प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में परित्यक्ता और विधवा महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने नगर पंचायत जैजैपुर सहित जिलेवासियों को विकास कार्यों  के लिए शुभकामनाएं दी। 
 भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जैजैपुर सहित समस्त जिलेवासियों को नव वर्ष 2025 की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर पंचायत जैजैपुर क्षेत्र में 3 करोड़ 30 लाख रुपए से भी अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब भी महसूस कर रहे होंगे कि प्रदेश सरकार के गठन होने के बाद अल्प समय में ही तेजी से अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं और वर्तमान में महिलाओं के खाते में 11वीं किस्त भी भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। रामलला दर्शन योजना से निः शुल्क अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन भी कराई जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे बड़ी संख्या में प्रदेश के नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की अन्य कई उपलब्धियां भी बताई। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत जैजैपुर में आज अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित होंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जैजैपुर में 3 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थित में किया जा रहा है, जो बहुत ही हर्ष की बात है। सांसद श्रीमती जांगड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार के गठन होने के बाद सारे विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। आज नगर पंचायत जैजैपुर में इतनी बड़ी विकास कार्यों की सौगात दी गई है, जो क्षेत्रवासियों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। सांसद ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, आमजनता व मीडिया के प्रतिनिधियों सहित सभी का स्वागत किया।
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा कि नगर पंचायत जैजैपुर में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े स्वयं उपस्थित हैं जो हम सभी के लिए खुशी की बात है। इसी क्रम में पूर्व विधायक श्री केशव चंद्रा ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज नगर पंचायत जैजैपुर में एक साथ इतने सारे कार्यों का भूमिपूजन हो रहा है। इसका श्रेय देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को जाता है। उन्होंने कहा कि नए साल के शुरुआत में ही सक्ती जिले और नगर पंचायत जैजैपुर में कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का आगमन हुआ है इसके लिए मैं पूरे जैजैपुर क्षेत्र के नागरिकों की तरफ से प्रभारी मंत्री का स्वागत करता हूं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल, नगर पंचायत जैजैपुर अध्यक्ष श्री सोनसाय देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिलीप चंद्रा, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, साहू पूर्व विधायक श्री केशव चंद्रा, श्री कृष्णकांत चन्द्रा, श्री रामनरेश यादव सहित पार्षदगण, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी,बड़ी संख्या में नारी शक्ति और आमजन उपस्थित थे।
   महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज नगर पंचायत जैजैपुर में विकास कार्य अंतर्गत 50.18 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 12 में कुम्हिया तालाब से जानू खान घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 03 में मुख्य मार्ग से धनीदास महंत घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 11 में कृष्णा धीवर घर से किर्तन चन्द्रा घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 08 में देवांगन धर्मशाला से लक्ष्मी धीवर व्हाया नारायण धीवर घर से गुल्चु यादव घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 11 में नकुल चन्द्रा घर से मोहन चन्द्रा के बांडी तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में रोशन खान घर, श्याम लाल चन्द्रा घर तक नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 10 में मनहरण चन्द्रा घर से भरत चन्द्रा घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में अरसिया रोड से राम जी श्रीवास घर तक सी.सी रोड निर्माण कार्य और वार्ड क्रमांक 12 में ताजु खान घर से गणेशराम चन्द्रा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार मंत्री श्रीमती राजवाड़े द्वारा 39.20 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्र. 01  में डबरी तालाब से गुडी चौक से बाबु लाल चन्द्रा घर होते हुए कौशल खुटे घर तक पाईप लाईन विस्तार कार्य, 19.98 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 14 में सांस्कृतिक भवन के पास डोम शेड निर्माण कार्य, 19.98 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 04 में डोम शेड निर्माण कार्य, 17.22 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 04 में गार्डन निर्माण कार्य, 16.30 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 06 में शासकीय प्राथमिक शाला मौहाडीह स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, 15.30 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01  में शासकीय प्राथमिक शाला भाठागांव स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, 14.82 लाख रुपए की लागत से  वार्ड क्रमांक 04 में  मुस्लिम कब्रिस्तान में पेवर ब्लांक निर्माण कार्य, 13.82 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 06 में यादव घर से जम्मुलाल मौहाडीह तक स्ट्रीट लाईट ट्यूबलर पोल विस्तार कार्य, 12 लाख रुपए की लागत से  वार्ड क्रमांक 09 में वसुंधरा मंदिर के पीछे बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य, 12 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 04 के मुक्तिधाम में प्रतिक्षालय निर्माण कार्य,12 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 के मुक्तिधाम में प्रतिक्षालय निर्माण कार्य, 11.59 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 04 के दशहरा मैदान में स्ट्रीट लाईट ट्यूबलर पोल विस्तार कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 11 के गतवा तालाब में महतारी घाट निर्माण कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 13 के तिवारी घाट में महतारी घाट निर्माण कार्य, 6.69 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 भाठागांव मोड से राईस मील तक स्ट्रीट लाईट ट्यूबलर पोल विस्तार कार्य,  6 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 09 में दुर्गा मंदिर के पास चबुतरा निर्माण कार्य, 6 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 09 में आदर्श प्राथमिक शाला में चबुतरा निर्माण कार्य,6 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 04 के दशहरा मैदान के पास चबुतरा निर्माण कार्य, 5.04 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 13 में सांस्कृतिक भवन रेनेवेशन कार्य, 2.94 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 14 में मुस्लिम कब्रिस्तान में चबुतरा निर्माण कार्य, 2.94 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 11 के किर्तन चन्द्रा घर के पास चबुतरा निर्माण कार्य, 2.94 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 11 के मुक्तिधाम में छतदार चबुतरा निर्माण कार्य, 2.94 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 03 में छतदार चबुतरा निर्माण कार्य, 2.94 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 में छतदार चबुतरा निर्माण कार्य, 2.94 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 06 में छतदार चबुतरा निर्माण कार्य, 1.94 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 04 के दशहरा मैदान में शेड एवं चबुतरा निर्माण कार्य, 1.82 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 में शेड निर्माण कार्य और 1.82 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 06 में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *