Recent Posts

January 5, 2025

मिलर्स की बैठक में सौरभ सिंह का हुआ अभिनंदन, केबिनेट में हुए निर्णय से मिलर्स में खुशी की लहर, बैठक में सी.एम. का जताया आभार

पूर्व विधायक सौरभ सिंह और अमर सुल्तानिया के माध्यम से सी.एम. के लिए भेजी गई स्मृति चिन्ह, जमकर की गई आतिशबाजी, बांटी गई मिठाईयां

गर्वित मातृभूमि ब्यूरो चंद्रशेखर बरेठ

जांजगीर-चांपा – (अकलतरा) साल 2024 के केबिनेट की अंतिम बैठक में शासन की ओर से राईस मिलरों के बहुप्रतिक्षित मांग पर मुहर लगाई गई जिसमें लंबित कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि, परिवहन व्यय एवं एस.एल.सी के भुगतान का निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं छग केबिनेट द्वारा लिया गया। इस निर्णय के बाद प्रदेश भर के मिलर्स में उत्साह का माहौल है साथ ही उनका विश्वास सरकार के प्रति सुदृढ़ हुआ है। इसी तारत्मय में शासन के प्रति आभार व्यक्त करने जांजगीर-चांपा जिले के 100 से भी ज्यादा राईस मिलर्स ने आभार एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन खंडेलिया हेरिटेज अकलतरा में रखा गया जिसमें क्षेत्र के पूर्व विधायक सौरभ सिंह मुख्यमंत्री के प्रतिनिधी के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही इस दौरान समन्वय समिति के सदस्य अमर सुल्तानिया भी मौजूद रहे। केबिनेट की निर्णय से गदगद मिलर्स ने पूर्व विधायक सौरभ सिंह से अपनी भावनाएं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तक पहुचाने का आग्रह किया। मिलर्स ने पूर्व विधायक श्री सिंह और अमर सुल्तानिया के हाथों मुख्यमंत्री श्री साय के लिए स्मृति चिन्ह भी प्रेषित किया। इस दौरान मिलर्स ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बाटकर अपनी खुशियों का इजहार किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रतिनिधी के रूप में मौजूद पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने मिलर्स के समक्ष विस्तार से मुख्यमंत्री श्री साय की मंशा से अवगत कराया। उन्होने श्री साय की प्रदेश के प्रति संवेदनशीलता के बारे में कहा कि उनकी सोच प्रदेश के हर व्यक्ति के उन्नति और प्रगति की है उनकी नजरों में सभी एक समान है। उनका मानना है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के साथ ही किसान, उद्योगपति, नौकरी पेशा, युवा, बेरोजगार, महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों को किसी भी तरह की समस्या का सामना करना ना पड़े। वे सभी के हर जायज मांग के साथ कंघे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर छ.ग. शासन चावल की डिलिवरी हेतु केंद्रीय खाद्य मंत्री से मुलाकात कर समस्या के समाधान की ओर अग्रसर है। यह भी उल्लेखनीय है कि मिलर्स ने बताया कि उनके द्वारा बारदान की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है, किसानों को बोरा खरीद कर देने की कतई आवश्यकता नही है, हमारे जिले के किसान बोरे की वजह से परेशान ना हो।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिलर्स समन्वय समिति के सदस्य अमर सुल्तानिया मुख्यमंत्री श्री साय की पहल और केबिनेट की निर्णय से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं से सभी को अवगत कराते हुए प्रदेश के मुखिया के प्रति आभार जताया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय ने मिलर्स की गंभीर समस्या को समझते हुए हमारे आग्रह और निवेदन को महत्व दिया और अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित निर्णया लिया जिसकी वजह से आज हम सब इस सुशासन और उत्साह के क्षण के साक्षी बन रहे हैं।इस अवसर पर स्वागत उदबोधन जिले के वरिष्ठ मिलर जुगल लिखमानिया ने दिया, साथ ही मिलर बांके बिहारी अग्रवाल, अंकित मोदी और प्रशांत शर्मा ने जिले की समस्याओं की ओर दोनो नेताओं का ध्यान आकृष्ट किया जिसके बाद जिला चांवल उद्योग के संरक्षक विजय केडिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गोपेश तुल्सयान ने और आभार प्रदर्शन संजय भोपालपुरिया ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता समीर शुक्ला, सलीम मेमन, चांपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष जब्बल, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत, विनोद मोदी, जागेश्वर केशरवानी, जुगल लिखमानिया, रतन अग्रवाल, गोपेश तुल्सयान, बांके बिहारी, संजय भोपालपुरिया, अंकित मोदी, विष्णु अग्रवाल, दिनदयाल अग्रवाल, असीम पाल, राकु पालीवाल, प्रशांत शर्मा, गौरी अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, तपन अग्रवाल, सचिन बगड़िया, दधिची शर्मा, अनिल पालीवाल, पंकज अग्रवाल, रवि जैन, विकास जिदंल, अतुल अग्रवाल, सौरभ डिडवानिया, सुमित बागड़िया, सुनिल अग्रवाल, निखिल कौशिक, प्रिंस अग्रवाल, अंकित झाझड़िया, तारा अग्रवाल, सुकांत अग्रवाल, अपूर्व पाल सिंह, संस्कार अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल भोलु, सुनिल खंडेलिया, देवेन्द्र केडिया, अशोक अग्रवाल, ओमप्रकाश नायक, प्रदीप केडिया, उमंग सराफ, टिल्लू भोपालपुरिया, राहुल भोपालपुरिया, विरेन्द्र सिंह, मनोज अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित अन्य मिलर्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *