December 23, 2024

नौ लाख की लागत से बना हुआ सीसी रोड़ चढ़ा, भ्रस्टाचार की भेट, भातमाहुल सचिव व सरपंच मिलीभगत कर कर गए लाखों का खेल

*नौ लाख की लागत से बना हुआ सीसी रोड़ चढ़ा, भ्रस्टाचार की भेट, भातमाहुल सचिव व सरपंच मिलीभगत कर कर गए लाखों का खेल**



*(जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े)*

  *गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर:जेड* सरकार द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए अनेकों योजनाए संचालित कर रही है वाही जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र में लाखो रूपये मुख्यमंत्री योजना के तहत  ग्राम पंचायत भातमाहुल मे श्रीराम यादव के घर से निर्माणधीन सड़क बरोड़ा गांव को जोड़ने वाले सीसी रोड़ का निर्माण कार्य  लाखों की लागत से बना सड़क निर्माण मे भ्रष्टाचार से सरपंच व सचिव जमकर चांदी काट रहे हैं आप को बता दे की ग्राम पंचायत भातमाहुल नौ लाख की लगता से सीसी रोड़ जैसे तैसे बन तो गया लेकिन साल भर बीत  जाने से बाद भी अब तक  सड़क के सोल्डर में मुरूम नही पाटा गया  जिसके कारण सड़क सब किनारे गड्ढ़े हो गए हैं और सड़क के बीचो बीच दरारे पड़ सड़क जर्जर हो गई है

*सरपंच व सचिव की मनमानी जोरो पर*

वही सीसी रोड निर्माण के सरपंच भगवान लाल चंद्रा व सचिव हेमलाल भार्गव की मनमानी जोरों पर इनके द्वारा गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कराया गया है  सरपंच व सचिव  इंजीनियर से मिलीभगत करके घटिया सामग्री के उपयोग करके सीसी रोड निर्माण कराया है जिससे साल भर बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क के सोल्डर में मुरूम नहीं पाटा गया जिसके कारण सड़क पूरी तरह से जर्जर होती जा रही है

**ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए कई गंभीर आरोप*
*
पंचायत सचिव व सरपंच दोनों मिला कर 30 लाख रूपए की फर्जी प्रस्ताव कर जिसकी शिकायत ग्रामीणों व उपसरपंच और पांच के द्वारा जनपद से लेकर मंत्रालय तक शिकायत किया गया था उनमें से प्रधानमंत्री योजना के तहत नौ लाख की लागत से बना सीसी रोड भी है जिसमें सरपंच और सचिव की लाखो रुपए की मनमानी और भ्रष्टाचार की चादर चढ़ी हुई है जिसके शिकायत होने के बाद भी अधिकारी कुलकर्णी नींद में सोए होने के कारण आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिसके कारण सरपंच व सचिव नियमों को ताक में रखकर कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं जिसके कारण कार्रवाई ना होने से सरपंच और सचिव हौसला बुलंद है

*श्यामलाल चंद्रा (पांच)*

मुख्यमंत्री योजना के तहत भातमाहुल के भाटापारा में श्रीराम यादव के घर से निर्माणाधीन सड़क भरोड़ा गांव को जोड़ने वाले सीसी रोड मे एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क के सोल्डर में मुरूम नहीं पाटा हैं जिसके कारण पूरी तरह सड़क जर्जर हो रह है जिससे सीसी रोड निर्माण कार्य मे सचिव व सरपंच की  भ्रस्टाचार को साफ देखा जा सकता हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *