बरडीहा प्रखंड सभागार में विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने किया समीक्षा बैठक


जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-दिनांक 30 दिसंबर,2024 दिन सोमवार को विश्रामपुर विधानसभा अंतर्गत बरडीहा प्रखंड सभागार में क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने समीक्षा बैठक किया। बैठक में विधायक श्री सिंह ने जनता की आवाज को मजबूत करने के साथ साथ प्रखंड एवं अंचल कर्मीयों को सचेत भी किया।

कार्य प्रणाली में सुधार करने एवं अनावश्यक रूप से किसी भी जनता को प्रखंड का चक्कर न काटना पड़े इसके लिए निर्देश भी दिए।

आवास संबंधी विशेष निगरानी करने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक लाभुकों को आवास प्रदान किए जाएं।इस निर्देश को न मान कर मनमानी करने वाले कर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक के बातों से सहमत होकर निष्पक्ष एवं समता भाव रखते हुए कार्य करने का संकल्प लेते हुए कर्मीयों ने अपना हाथ उठाया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने भी कर्मीयों को नियमानुसार कार्य करने की सलाह दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बब्लू कुमार, विनोद रजवार, पंकज गुप्ता सहित सैकड़ों जनता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।