December 22, 2024

अगुणवतापूर्ण सड़क निर्माण कार्य को जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाई गई रोक,कहा दस्तावेज के अनुसार होंगे कार्य।

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-

दिनांक 21 दिसंबर,2024 दिन शनिवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के कौआखोह गांव में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य को जिला परिषद सदस्या सह वन एवं पर्यावरण विभाग के सभापति अर्चना प्रकाश, प्रखंड प्रमुख सुनिता देवी एवं उप प्रमुख सकेंद्र पासवान के द्वारा रोक दिया गया है।

प्राप्त सूचना के आधार पर जब जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्य का निरीक्षण किया तो अगुणवतापूर्ण सड़क निर्माण को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। जिला परिषद सदस्या अर्चना प्रकाश ने अवैध रूप से बालू उठाव और उसके रात्री में डंपिंग का घोर निन्दा की है साथ ही जिस स्थान पर बालू रखा गया है उसके मालिक राम बिहारी पांडेय ने भी बताया कि मुझसे बिना पूछे ठेकेदार द्वारा बालू गिराया गया है जिसकी जानकारी प्रशासन को हुई थी और बरडीहा थाना पुलिस बल द्वारा आकर देखा भी गया था।

श्री पांडेय ने भी मनमानी तरिके से अवैध कब्जा पर आपत्ति जताया है।जिप सदस्या ने इस बात की सूचना संबंधित विभाग को भी देने की बात कही।

प्रखंड प्रमुख सुनिता देवी एवं उनके प्रतिनिधि ललन यादव ने कार्य रोकने में समर्थन किया और साथ ही कागजी दस्तावेज के अनुसार वर्णित रुप से कार्य कराने का मांग किया तो वहीं उप प्रमुख सकेंद्र पासवान ने सड़क को जैसे तैसे बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार का सड़क निर्माण कार्य अपनी निश्चित समयावधि से पहले ही टूटने की आशंका जताती है और चौथे ग्रेड का पदार्थ का उपयोग करना अशोभनीय और अक्षम्य है।

मौके पर अन्य ग्रामीण जनता भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *