पूर्व विधायक सावला राम डहरे के पिता पर हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि
बालोद/गुंडरदेही
गुंडरदेही विकासखंड के थाना रनचिराई के अंतर्गत 18 दिसंबर को ग्राम मटिया में कबीरपंथी संत बलदेव साहेब उम्र 92 वर्ष पर गांव के ही युवक कुलदीप डहरे पिता नेहरू डहरे ने ईट से प्राण घात हमला कर दिया जिनसे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है स्थिति को देखते हुए 108 की मदद से तुरंत गुंडरदेही सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां वहा के डॉक्टरों ने अपनी व्यवस्था के अनुसार डॉक्टरी मुलायजा कर बेहतर इलाज के लिए दुर्ग रेफर कर अभी दुर्ग हॉस्पिटल में भर्ती है दिया बता दे कि पीड़ित अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सावला राम डहरे के पिता है जो ग्राम ढाबा (कुम्हारी)के आश्रम में रहते है जो बहुत ही सज्जन और पूजनीय है कई सालों से संन्यास लेकर कबीर पंथ से जुड़े है जो कुछ दिन से अपने स्वस्थ के चलते गांव मटिया आए थे l
पीड़ित के लिखित शिकायत पर रनचीराई थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां गुंडरदेही एसडीएम ने आरोपी को बुजुर्ग के खिलाफ उनकी हैवानियत स्थिति तथा सबूत को देखते हुए तुरन्त जेल भेज दिया