सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
गर्वित मातृभूमि जांजगीर चांपा,ब्यूरो चंद्रशेखर बरेठ
जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, श्री आकाश छिकारा (आई.ए.एस.) जी के निर्देशन में, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला जांजगीर-चाम्पा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27-12-2024 दिन मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ द्वारा सुशासन दिवस में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ बनाने हेतु स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आए हुए 184 मरीजो का इलाज कर दवा वितरण किया गया। जिसमे शुगर के नए एवम पुराने कुल 65 मरीज, बीपी के नए एवम पुराने कुल 13 मरीज, सोनोग्राफी के 12 मरीज, टीबी के संभावित 3 मरीज, दंत एवम मुख समस्या के 8 मरीज, सहित सामान्य सर्दी बुखार के मरीजो को दवा के साथ उपचार एवम परामर्श दिया गया। आयुषमान वय वंदना योजना अंतर्गत कुल 3 हितग्रही का आयुषमान कार्ड का अपडेट किया गया एवम 5 आयुषमान कार्ड बनाये गए डॉ एन के साहू बीएमओ ने बताया कि सीएचसी नवागढ़ में सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सुशाशन छत्तीसगढ़ के तहत यह शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे मरीजो का स्वास्थ्य जांच कर उपचार सहित आवस्यक दवाइया एवम परामर्श दिया जा रहा हैंl श्री विजय निर्मलकर कार्यक्रम प्रबंधक ने गैर संचारी रोग से पीड़ित मरीजो को बताया कि हम संतुलित आहार एवम नियमित दवा सेवन से बीपी एवम सुगर की बीमारियों को नियंत्रित कर सकते है हमे अपने खानपान में विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से स्वस्थ्य जॉच कराना चाहिए।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डॉ प्रसांत बंजारे, डॉ अभिषेक आहूजा ,डॉ क्षमता सिंह, श्री जगदीश मिश्रा, श्रीमती अम्बिका बंजारे, सरस्वती चौहान, श्रीमती ए कश्यप, श्रीमती शशि लदेर, श्रीमती चेतना, श्रीमती कामिनी,श्रीमति ऋतु, कु लीना वैष्णव, कु मनीषा कश्यप, कु ममता, श्री डाकेश्वर, श्री नंद, श्री पंकज, श्री जलेश, श्री दुर्गेश, श्री साजिद आर एच ओ, एवं स्वास्थ्य विभाग नवागढ़ के समस्त अधिकारी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।