December 22, 2024

रक्त दान महादान- डॉ रामेश्वर पंकज

गर्वित मातृभूमि, ब्यूरो चंद्रशेखर बरेठ

आकाश छिकारा कलेक्टर एवं डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी जांजगीर के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र केरा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल में आये हुए मरीज के परिजनों सहित स्वस्थ्य विभाग से डॉ एन के साहू बीएमओ नवागढ़, डॉ रामेश्वर पंकज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी केरा, श्री विजय निर्मलकर कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी नवागढ़, डॉ डी के राठौड़ डेंटिस, कु रजनी कश्यप स्टाफ नर्ष, श्री जयदीप बंजारे सीएचओ, श्री हीरा लाल साहू आरएचओ, श्री रॉकेश धीवर, श्री रोहन कु जांगड़े द्वारा रक्त दान किया गया। जिला चिकित्सालय से रक्त संग्रहण हेतु डॉ संगम पैथोलॉजिस्ट, श्री टी एल साहू एमएलटी, श्री पवन साहू एमएलटी, श्री साहेब दिवाकर एमएलटी, श्री गीतेश चंद्रा एमएलटी उपस्थित थे जिन्होंने सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया, बीएमओ एवम बीपीएम ने सीएचसी केरा में उपस्थित आम नागरिकों से भी रक्त दान करने का आग्रह किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *