श्याम होलसेल एवं उषा राईस मिल का शुभारंभ राजेश्री महन्त जी ने किया
गर्वित मातृभूमि,ब्यूरो चंद्रशेखर बरेठ
महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने दिनांक 12 दिसंबर 2024 को केरा रोड शिवरीनारायण में श्याम होलसेल तथा जांजगीर के पास सुकली ग्राम में उषा राईस मिल का शुभारंभ किया। श्याम होलसेल के संचालक वीरेंद्र तिवारी जी एवं उषा राईस मिल के प्रबंधक लक्ष्मी सिंह चंदेल को उन्होंने भगवान शिवरीनारायण का तैल चित्र भेंट किया, शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद प्रदान की एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। उपरोक्त कार्यक्रम में महाराज जी का स्वागत आयोजक परिवारों ने पुष्पमाला पहनाकर आतिशबाजी के साथ की। इन दोनों कार्यक्रमों में विशेष रूप से क्रमशः योगेश शर्मा, पवन सुल्तानिया, देबू सेठ, सिसोदिया जी, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, सुबोध शुक्ला, ज्ञानेश शर्मा, रामखिलावन तिवारी, सुखुराम पटेल,जगदीश यादव, प्रतीक शुक्ला, तथा जनपद सदस्य कमलेश सिंह, श्रीपाल सिंह, सुंदर सिंह, श्रवण सिंह, रविंद्र सिंह, तारकेश्वर सिंह, राकेश सिंह अनूप सिंह, मल्लू सिंह, तोमर सिंह, किशन सिंह, गुल्ला सिंह एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।