ग्राम पंचायत बुंन्देला में सरपंच बिंदेश्वरी डिपी सेवक सरपंच प्रतिनिधि ने मितानिन को सम्मानित देखिए खास खबर….
गर्वित मातृभूमि लक्ष्मण राजपूत :- ग्राम पंचायत बुंन्देला में सरपंच बिंदेश्वरी डिपी सेवक सरपंच प्रतिनिधि ने मितानिन को सम्मानित किया जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुंन्देला में सरपंच बिंदेश्वरी डिपी सेवक सरपंच प्रतिनिधि ने मितानिन एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को नारियल साड़ी से सम्मानित किया मितानिन पुना बाई राजपूत मितानिन सरोज राजपूत मितानिन त्रिपति राजपूत आँगनबाड़ी कार्यकर्ता दुलकहीन डाहिरे आँगनबाड़ी कार्यकर्ता उपसरपंच मीना बाई साहु पंच शत्रुहन राजपूत जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत शिव सेना छत्तीसगढ़ उपस्थिति थे