साहू समाज के मार्गदर्शक दीपक ताराचंद साहू का किया भव्य स्वागत…
गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट
बेमेतरा – जिला साहू संघ बेमेतरा ने टाउन हॉल में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ के सहसंयोजक सोनू साहू ने बताया। सम्मेलन के अतिथि हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग.शासन के पूर्व अध्यक्ष युवा नेता दीपक ताराचंद साहू का युवा प्रकोष्ठ जिला संघ के द्वारा रेस्ट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें देवा साहू दुर्ग ,गौकरण साहू, नूतन साहू सरपंच,दिनेश साहू, मोंटी साहू, देवेंद्र साहू, कृष्णा साहू, थानेश्वर साहू,नितेश साहू, शिव साहू, डॉ.विनय साहू, रमेश साहू, विजय साहू, मनीष साहू, जितेंद्र साहू, हेमंत साहू, पंचू साहू, केशव साहू,वांकेश्वर साहू, देवराम साहू, बिसन साहू,नेतराम साहू, गज्जू साहू, प्रवीण साहू, परमेश्वर साहू, दिना साहू,निखिल साहू,ओंकार साहू,धर्मेंद्र साहू, दाऊराम साहू, राजू साहू, एवं सभी युवा प्रकोष्ठ एवं सामाजिक पधाधिकारी उपस्थिति रहे।