विश्रामपुर में हुए राजनीतिक बदलाव पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई।
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड
युवा राजद जिला महासचिव छोटू यादव ने जताया विश्रामपुर जनता का आभारछोटू यादव ने कहा कि लंबे समय के बाद राजद का जीत हुआ है। राजद से 2005 में पहली बार रामचंद्र चंद्रवंशी का विश्रामपुर से जीत हुई थी उसके बाद 2009 में कांग्रेस से ददई दुबे का जीत हुआ था उसके बाद भाजपा में रामचंद्र चंद्रवंशी चले गए और भाजपा में 10 साल सता में रहे और उन्होंने अपना कई जगह पेट्रोल पंप, कॉलेज यूनिवर्सिटी खोले अपना निजी काम में लगे रहे और विश्रामपुर के विकास में एक भी काम नहीं किए।
इसीलिए विश्रामपुर की जनता उनको सबक सिखाने का काम किया और हमलोग विश्रामपुर की जनता फिर से राजद के नरेश प्रसाद सिंह को आभार व्यक्त किया क्योंकि राजद एक गरीबों,युवा बेरोज़गार, का पार्टी है । हमलोग का आशा है कि विश्रामपुर विधानसभा में विकास का गंगा बहेगा और बेरोजगार मुक्त होगा और भ्रष्टाचार मुक्त होगा मैं सभी विश्रामपुर की जनता को कोटि कोटि प्रणाम करता हूं आभार व्यक्त करता हु।