विश्रामपुर विधानसभा में राजद की हुई जीत, नरेश प्रसाद सिंह बने विधायक
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड
विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह की जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल देखने को मिला। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के मेन रोड, बाजार और अन्य स्थानों पर राजद कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर लड्डू खिलाए और जीत का जश्न मनाया।चुनाव परिणाम:नरेश प्रसाद सिंह (राजद): 73,417 मतरामचंद्र चंद्रवंशी (भाजपा): 58,962 मतजीत का अंतर: 14,455 मतजश्न में नेताओं की भागीदारी .इस मौके पर राजद और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, पंकज कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, वीरेंद्र सोनी, नपं मंडल अध्यक्ष इमरान खान, हरीनाथ, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आनंद यादव, नवनीत सिंह, रौशन सिंह, जितेंद्र ठाकुर, प्रवेश ठाकुर, बद्री शर्मा, अजीत कुमार सिंह, और नन्हे खां शामिल थे।कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी और क्षेत्र की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह जनता के विश्वास और उनके मुद्दों के प्रति राजद की प्रतिबद्धता का नतीजा है।