मझिआंव प्रखंड के आर के पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
मझिआंव प्रखंड के आरके पब्लिक स्कूल ऊंचरी में बुधवार को एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का बेहतरीन प्रदर्शन किया।उद्घाटन और प्रदर्शनी का अवलोकनकार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय और सेवानिवृत्त प्रोफेसर कृष्ण मुरारी पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया।प्रदर्शनी में छात्रों ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उपयोगी और आकर्षक मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर अतिथि काफी प्रभावित हुए। निदेशक पांडेय ने छात्रों का हौसला बढ़ाया और उनकी रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भविष्य में ऊंचाइयों को छूते हुए प्रखंड, राज्य और देश का नाम रोशन करें।परीक्षा परिणाम और अभिभावकों को संदेशकार्यक्रम के दौरान एफए-03 परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए। इसके उपरांत, निदेशक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बच्चों को बुरी संगत से दूर रखने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें अनुशासन में रखने पर जोर दिया।उपस्थित लोग और समापनकार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी ने छात्रों की प्रतिभा और उनके नवाचार को मंच प्रदान किया, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।यह आयोजन न केवल बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने का माध्यम बना, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा भी दी।