भैयाथान के स्वामी आत्मानंद माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह एवं बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर/भैयाथान
सूरजपुर जिले में कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह और बाल संरक्षण के विभिन्न विषयों की जानकारी भैयाथान विकासखंड स्कूलों में छात्र छात्राओं को इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद माध्यमिक स्कूल भैयाथान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में यूनिसेफ, सखी वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड लाइन द्वारा बाल विवाह और बाल संरक्षण के महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशाला का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को बाल विवाह की हानियों और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि बच्चों के संरक्षण क्षेत्र में काम करने का आह्वान किया,बच्चे ही कल के भविष्य हैं, ये सुरक्षित हैं तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित है, पॉक्सो एक्ट में बच्चों को लैंगिक अपराध से बचाने के लिए प्रावधान दिये गये हैं, बच्चों को गलत तरीके से घूरना,पीछा करना,रास्ता रोकना, ग़लत चित्र दिखाना, गलत तरीके से छुना भी अपराध है, गुड टच बैड टच के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, भैयाथान क्षेत्र में होने वाले भिक्षावृत्ति की समस्या को विस्तार से चर्चा की और एनएसएस के वालंटियर्स को भिक्षावृत्ति की समस्या पर काम करने सुझाव दिया। बाल श्रम के बारे में बताया गया इसमें बाल श्रम निषेध और अधिनियम 1986 के बारे बताया इसके बच्चों से बाल श्रम कराते पाए जाने वाले को 6 महीने से 2 साल की सजा और 20000 से 50000 रुपये का जुर्माना का दंड है बच्चो को काम के अलावा अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया। सोशल मीडिया के उपयोग कितना करना है सोशल मीडिया माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे जानकारी दी गई , घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में जानकारी दी गई ,जायसवाल ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,181,112 के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी, साइबर क्राइम और नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह मुक्त सूरजपुर ज़िला बनाने के लिए शपथ भी ली।
यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक प्रथमेश मानेकर ने विद्यार्थियों के साथ बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान पर जानकारी दि गई। इस कार्यक्रम में बाल विवाह की परिभाषा, इसके कारण, नकारात्मक प्रभाव और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की इसके साथ भी शाला त्यागी बच्चों की सही परवरिश (गुड पैरेंटिंग), बच्चों के अधिकार और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रेरणा दी। चाइल्ड लाइन से शीतल सिंह ने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी दी और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 100 (पुलिस हेल्पलाइन) जैसी टोल-फ्री सेवाओं की जानकारी साझा की।
सखी सेंटर से साबरिन फ़ातिमा द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया इसमें सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउन्सलिंग की सुविधा वन स्टॉप सेन्टर में उपलब्ध होती है। एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदाय करता है।इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
इस कार्यक्रम में ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जयसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी फुल साय मारवी, यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक प्रथमेश मानेकर, प्राचार्य स.न.एक्का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयथान, प्राचार्य सुखेंद्र प्रताप सिंह स्वामी आत्मानंद स्कूल भैयथान, नेहा जयसवाल हेड मास्टर आत्मानंद स्कूल भैयाथान, सखी सेंटर से साबरीन फ़ातिमा,चाईल्ड हेल्पलाईन से शीतल सिंह परामर्शदाता, रमेश साहू टीम मेंबर, आउट टीचर पवन दीवार, विद्यालयो से सभी शिक्षक- शिक्षिका वर्ग एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।