पांच आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति उपरांत शॉल श्रीफल व ₹25000 उपादान राशि का चेक वितरण किया गया
मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर भैयाथान
दिनांक 14 नवंबर 2024 को शासन द्वारा घोषित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका दिवस के अंतर्गत आज दिनांक 13 नवंबर 2024 को भैयाथान के मंगल भवन में परियोजना स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका दिवस का आयोजन किया गया। जिस में भैयाथान परियोजना अंतर्गत कुल 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 13 सहायकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के समाज में महत्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही कुपोषण तथा गांव में लोगों के समेकित विकास के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना भी की गई तथा भविष्य में इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुर्गा संतोष सारथी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का उत्साह वर्धन किया गया । मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को उक्त अवसर पर शुभकामनाएं दिया गया।कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी भैयाथान, समस्त पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं उपस्थित रहे।