December 22, 2024

ट्रक चालक को छत्तीसगढ़ में धान लाना पड गया मंहगा…देखिए खास खबर……

मो. नं – 6267320220,

गर्वित मातृभूमि छत्तीसगढ़ उमाशंकर दिवाकर -छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के गृह जिले में धान की सप्लाई करते दो ट्रक चालकों को 60 कुंटल धान के साथ कृषि उपज मंडी के सचिव एवं खाद्य अधिकारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाही करते हुई जप्ति बनाकर सिटी कोतवाली थाने में सुपुर्द कर दिया बहर हाल पूरा मामला बेमेतरा जिले के समीकक्ष चोरभट्टी बाईपास में यातायात पुलिस के जवानों के द्वारा ट्रक चालको को रोक कर पूछे जाने पर कभी रायपुर तो कभी बेरला जाने की बात कर रहे थे जिसमे बेरला के धनलक्ष्मी राईस मील ले जाने की बात कही गई जो संदेश का विषय बनते जा रहा था इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को सूचना देने पर मौके में पहुंचकर कार्रवाई किया गया एक-एक ट्रक में 30 30 टन धान भार होना पाया. बहरहाल प्रशासनिक पुष्टि के लिए विभागीय अधिकारियों की जांच अभी वर्तमान में चल रहा है.

14 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होगी धान की खरीदी, के पहले अवैध धान परिवहन पर कस रहे लगाम

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर सिर्फ दो दिन शेष बचे है वही समीकक्ष राज्य मध्यप्रदेश की सिहोरा जबलपुर से 30 – 30 टन धान से भरी दो ट्रक को खाद्य विभाग सहित राजस्व एवं कृषि ऊपज मंडी के अधिकारीयो ने संयुक्त रूप से कार्यावाही करते हुए सकृयता दिखलाई बहर हाल धान को जप्ति करके थाने में सुपुर्द करने की कार्यवाही चल रही है, जिसमे गाडी नम्बर एम एच 16 CD 4949 का चालक मदन केंद्रे, लातुर महाराष्ट्र व का रहने वाले व गाडी नम्बर एम एच 24 AU 7181 के वाहन चालक ने बतलाया की धन लक्ष्मी राईस मील बेरला ले जाने की आदेश सेठ द्वारा कहा गया जबकी ऊक्त धान को चरोदा रायपुर के डीलर द्वारा मगाने की बात वाहन चालक ने हमारे संवाददाता को बतलाई बहरहाल मामले को लेकर कृषि मंडी बेमेतरा व खाद्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के संयुक्त कार्यवाही बेमेतरा जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जा रही है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *