ब्रेकिंग न्यूज: अज्ञात अपराधियों ने ओबीसी के नेता आनंद विश्वकर्मा के कार में लगायी आग
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
उक्त मामला बरडीहा थाना अंतर्गत कुंदरहे मुख्य पथ का है जहां अज्ञात अपराधियों ने ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के केंद्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा के कार को आग लगा दिया गया।
विगत कुछ दिन पहले मंच के नेता ब्रह्मदेव प्रसाद को भी घटना का अंजाम दिया गया जो अभी भी क्षतिग्रस्त स्थिति में है।श्री विश्वकर्मा ने बताया कि कांडी प्रखंड में रैली करने के बाद बरडीहा भोजन किए और लगभग रात्री 11 बजे मझिआंव जाने के क्रम में पहले एक व्यक्ति ने हाथ दिया ।
मेरे गाड़ी रोकते हीं दूसरा एक और व्यक्ति दौड़ पड़ा और गाली देते हुए बोला कि ज्यादा नेतागिरी कर रहा है जलाओ इसे भी गाड़ी में। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उसके बाद मैं वहां भागा और और मेरे गाड़ी में आग लगा दी गई।
किसी तरह से बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश सिंह को सूचित किया गया। घटना स्थल पर प्रशासन पहुंची और छानबीन किया परंतु पता नहीं चल पाया। पहचान के रूप में गाड़ी रोकने वाला अपराधी हाफ टी शर्ट पहने हुए था। चुनावी विरोधियों का मांसा होने का आरोप लगाते हुए श्री विश्वकर्मा ने बताया कि हर संभव मुझे जान से मारने की साज़िश किया गया।
मेरे गाड़ी नंबर JH03AF 2194 सहित मुझे भी उसी कार में जलाकर मारने की कोशिश किया गया लेकिन मैं किसी तरह बच कर निकला हूं। मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ऋषिकेश सिंह कहा कि घटना की विधिवत जांच और उचित कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर दयाशंकर विश्वकर्मा, अखिलेश रजवार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा , अमर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।