विश्रामपुर विधानसभा के कांडी प्रखंड में चुनावी सभा में दहाड़े बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड
दिनांक 09 नवंबर ,2024 दिन शनिवार को झारखंड के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांडी प्रखंड स्थित गरदहा+2 हाई स्कूल के मैदान में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया एवं महागठबंधन के प्रत्याशी राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह के लिए समर्थन मांगा।
कार्यक्रम में नवीनगर के विधायक ने सभा का संबोधन किया एवं विश्रामपुर में बदलाव की अपेक्षा किया।
कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता राज कुमार यादव ने बुके देकर सम्मानित किया।
अपने अभिभाषण में तेजस्वी यादव ने विपक्ष एवं भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्हें झारखंड से उखाड़ फेंकने की अपील भी किया।
कहा कि मैं और मेरे पिता कभी भी भाजपाईयों के सामने न झुका हूं और न ही झुकुंगा।
मैंने बिहार में अपने वादे के अनुसार युवाओं को नौकरी दिया। बीच में ही नीतीश कुमार चाचा जी ने पलटी मारी ली नहीं तो अब तक दस लाख युवाओं को नौकरी दे दिया होता।
झारखंड में गठबंधन की सरकार और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नरेश प्रसाद सिंह आने पर यहां के युवाओं को भी नौकरी देने का वादा करता हूं।
मंच पर प्रत्याशी को विजयी माला पहनाकर स्वागत किया। अपने शब्दों में मुकेश साहनी ने भी प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगा।
तेजस्वी यादव ने उपस्थित जनसैलाब से अपने जन्मदिन का आशीर्वाद लेकर हैलीकॉप्टर रवाना कराया।
उसके बाद नरेश प्रसाद सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मैं आपके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता हूं तो ही मुझे वोट करें अन्यथा जो प्रत्याशी अच्छा लगे उसे दें परंतु एक बार मुझे सेवा और विकास करने का मौका देकर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने का संकल्प पुरा करने में मदद करें।
मौके पर निरज सिंह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर यादव, सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला युवाध्यक्ष बिरेंद्र यादव, गुलाम सिद्दीकी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।