पुरानी पेंशन बहाली का स्वागत अब शीघ्र डी ए की भी घोषणा करें – मंगलमूर्ति
पुरानी पेंशन बहाली का स्वागत अब शीघ्र डी ए की भी घोषणा करें – मंगलमूर्ति
गरियाबंद ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / छुरा :- छत्तीसगढ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो के लिये पुरानी पेन्शन बहाल करने के निर्णय को मान. मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता बताते हुए स्वागत किया है।संघ के गरियाबंद जिलाध्यक्ष मंगलमूर्ति ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विधान सभा मे जिस प्रकार बजट प्रस्तुत करते हुए राज्य मे एन पी एस 2004 समाप्त कर पुनः पुरानी पेन्शन योजना लागू करने की घोषणा की है उसी प्रकार लंबित महंगाई भत्ता भी प्रदान करते हुए कर्मचारियों को सौगात दें। विदित हो छत्तीसगढ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ ने कर्मचारी हित में संघर्ष करते हुए महंगाई भत्ता, पदोन्नति, क्रमोन्नति तथा अनुकम्पा नियुक्ति सहित पुरानी पेंशन बहाली हेतु समय समय पर शासन के समक्ष अपनी मांगे रखी थी।
अब पुरानी पेंशन बहाली के बाद कर्मचारियों को बहुप्रतीक्षित महंगाई भत्ता के घोषणा की उम्मीद है। गरियाबंद जिलाध्यक्ष मंगलमूर्ति ने कहा कि छत्तीसगढ व राजस्थान मे 2018 मे काग्रेस की सरकार बनी ,एक जैसे घोषणापत्र थे ,अशोक गहलोत जी अपने घोषणापत्र का अक्षरशः पालन करते हुए केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता देने मे भी अग्रणी रहे है ,आज राजस्थान के कर्मचारियो को 31%मंहगाई भत्ता मिल रहा है,जबकि छत्तीसगढ के कर्मचारियो को केवल 17%मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।संगठन की ओर से जिला उपाध्यक्ष टंकेश्वर मरकाम, कोषाध्यक्ष उत्तम पटेल,छुरा वि खं अध्यक्ष कन्हैयालाल यादव, उपाध्यक्ष गौकरण बंजारे, सचिव बेदराम पटेल सहित उमेश साहू,बंशीलाल,छगन लाल, चिरंजीव साहू,टेप कुमार, रेणुका देवांगन, धनेश्वरी, प्रीति, लीलावती आदि ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु मान मुख्यमंत्री एवं छग शासन को साधुवाद ज्ञापित करते हुए शीघ्र लंबित महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग की है।