December 23, 2024

भवनाथपुर की चुनावी सभा में गरजे तेजस्वी यादव, अनंत प्रताप के लिए मांगा समर्थन

फूलेंद्र यादव प्रखंड संवाददाता गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा भवनाथपुर –

दिनांक 09 नवंबर,2024 दिन शनिवार को झारखंड के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के चुनाव प्रचार के क्रम में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारी भीड़ के बीच भवनाथपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में लोगों का आह्वान किया कि आगामी 13 नवंबर को अपना कीमती मत जेएमएम प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के पक्ष में तीर धनुष चुनाव चिन्ह का प्रथम दबाकर भारी मतो से विजयी बनाए।

तेजस्वी यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि वर्तमान स्थिति में सभी जाति धर्म के लोगों को एकजुट होकर गठबंधन प्रत्याशी को विजई बनाने और विकास पुरुष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए सहयोग करें। तेजस्वी यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन का काम बहुत ही सराहनीय रहा है। हेमंत सोरेन ने मइयां सम्मान योजना हर बेटी बहू को देखकर बहुत ही प्रसंसनीय काम किया है। यह राशि दिसंबर से ढाई हजार रुपए लागू हो जाएगी। हेमंत सोरेन ने बकाया बिजली बिल माफ किया और 200 यूनिट तक बिजली फ्री कर दिया। गठबंधन सरकार ने 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया इसके साथ ही जनहित में उन्होंने कई कार्य किया है। तेजस्वी यादव ने मंच पर से जनता से आशीर्वाद मांगा और जनता से पूछ कर विजय श्री का माला अनंत प्रताप देव को गले में पहना दिया।

इसके पूर्व स्वागत भाषण में गठबंधन प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर के टाउनशिप में लगभग 4000 जमीन खाली पड़ी हुई है जहां कल कारखाने की स्थापना होनी चाहिए ताकि वहां के लोगों को। रोजगार मिल सके। सभा को मुकेश साहनी, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव,जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम, ब्रजेश कुमार सिंह, केपी यादव, अभय पांडेय, दीपक वर्मा सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *