December 23, 2024

भाजपा नेता निरहुआ ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में किया सभा का संबोधन, भानु को जीताने का किया अपील

फूलेंद्र यादव, प्रखंड संवाददाता गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-भवनाथपुर

दिनांक 09 नवंबर,2024 शनिवार को झारखंड के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील किया । पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है। भारत विरोधी आतंकवादी गतिविधि पूरी तरह बंद हो चुकी है। उक्त बाते पूर्व सांसद सह भोजपुरी के सुपर स्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने शनिवार को मकरी पंचायत के तालाब मैदान में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है। भाजपा गरीबों के साथ साथ सभी वर्ग समुदाय के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाकर राज्य की सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने उपस्थित जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी सह वर्तमान जुझारू विधायक भानु प्रताप शाही के चुनाव चिन्ह कमल छाप पर बटन दबाकर विधायक बनाने की अपील किया।

वहीं विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि साजिश के तहत रोकने का काम किया लेकिन मुझे जीत से रोक नहीं सकते है। चुनाव हारने की डर से राजा और ताहिर ने गठजोड़ कर लिया है। राजनीत जनता के सुख दुख और सहयोग के लिए होता है, लेकिन ताहिर अंसारी और दीपक देव ने लोगो डरा धमका कर जबरदस्ती उनके गले में हरा पट्टा डाल रहे है। आज के राजनीत में जिस चक्रव्यूह में भानु को घेरना चाहते हो तो सुन लो विरोधी तुम्हे इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। कहा कि पाकिस्तान समर्थक इंडी गठबंधन वाले भाजपा को रोकना चाहते है, वें जानते है, कि भाजपा जीती तो पाकिस्तान समर्थक को उन्हें इसका खामियाजा भुगताना पड़ेगा। भाजपा द्वारा आरक्षण समाप्त करने की अफवाह फैलाने वाली कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सरकार ही तेलंगाना और कर्नाटक में दलितों का आरक्षण समाप्त करने का काम किया है। कहा कि जीवन भर सामंतवादी बोल कर जिनके खिलाफ लड़ाई लड़ने वाला ताहिर अंसारी गढ़वा के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से सात करोड़ रुपए लेकर आज सामंतवादी अनंत प्रताप देव का तलवा चाटने का काम कर रहा है। मौके पर विधायक अनिल मौर्य, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, पूर्व सांसद घुरण राम, भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, विकास स्वदेशी, बसंत यादव, भगत दयानंद यादव, सोना किशोर यादव, सुनील सिंह, दयानंद सोनी, रवि पाल, विजया लक्ष्मी, मधुलता कुमारी आदि मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *