December 23, 2024

छठ महापर्व पर सैकड़ों भक्तों के बीच बरडीहा में हुआ गंगा आरती

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-

दिनांक 07 नवंबर ,2024 दिन गुरुवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंगारी टोला छठ घाट पर देश की अध्यात्मिक राजधानी वाराणसी से चलकर आए पंच पंडित कुमारों ने गंगा आरती संपन्न किया।

गंगा आरती के आयोजक 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतरे ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद थे।

मौके पर श्री प्रसाद की धर्मपत्नी रजनी देवी एवं केंद्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा ने विधिवत पूजन संकल्प किए। सैकड़ों भक्तों के बीच आरती का अनोखा दृश्य सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया।

गणेश वंदना, गंगा आरती, शिव तांडव स्तोत्र, गंगा स्तोत्र, क्षमा याचना आदि जहां संध्या वंदन के रुप में किया गया तों वहीं प्रातः वंदन भी उसी विधि से संपन्न किया गया।

मंत्रोच्चारण से पुरा वातावरण पवित्र हो गया।एक ओर गंगा आरती तों दूसरी ओर व्रतीयों की छठ गीत घाट को पावन बना दिया।

मंचीय अभिव्यक्ति में श्री विश्वकर्मा ने जनता को संबोधित किया और अपने नेता ब्रह्मदेव प्रसाद के स्वास्थ्य से अवगत कराते हुए लोगों को उनके विचारों से भी रूबरू कराया।

कहा कि जब तक ओबीसी परिवार से कोई नेता सदन तक नहीं जाएगा तब तक हमारे हक और अधिकार की बात वहां नहीं रखी जाएगी। आजादी के 78 वर्ष बाद भी हम सभी आज भी अपने हक और अधिकार से वंचित रह गए हैं जिसकी लड़ाई निरंतर पुरे झारखंड में हमारे नेता ब्रह्मदेव प्रसाद लड़ रहे हैं और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतरे हैं।

मतदान के दिन सभी को बूथ पर जाकर ब्रह्मदेव प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील भी किया।

जीत के बाद छठ घाट पर तालाब में सूर्य मंदिर बनवाने की घोषणा भी किया।वहीं रजनी देवी ने भी सभी से वोट मांगी और विश्वास दिलाया कि मेरे पति ब्रह्मदेव प्रसाद कों आपकी हक की चिंता है, आपके धर्म का ख्याल है और आपको आगे बढ़ाने का संकल्प है।

यह तभी पूरा होगा जब आप सभी उनका साथ देंगे। मौके पर धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अश्विनी जयसवाल, अजीत विश्वकर्मा,अमर प्रसाद, गणेश विश्वकर्मा बिटू पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *