December 23, 2024

ब्रेकिंग न्यूज – भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान पार्टी छोड़ कर झामुमो में हुए शामिल कहा भाजपा अमीरों को अपना मानती है

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़वा दौरे से एक दिन पहले यानी 03 नवंबर ,2024 दिन रविवार को भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी जवाहर पासवान ने भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया।

रविवार को रंका हाई स्कूल के मैदान में आयोजित झामुमो की चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में जवाहर पासवान अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने श्री पासवान और अन्य नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा, बसपा, राजद और सपा सहित विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता, जैसे मुनेश्वर सिंह खरवार, संतोष चौधरी, और रमाशंकर प्रसाद ने भी झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। जनसभा में उपस्थित सभी समर्थकों ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *