December 23, 2024

क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की संकल्प ली हूं मैं ; जागृति दुबे

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-

दिनांक 03 नवंबर ,2024 दिन रविवार को झारखंड युवा विकास पार्टी के विधायक प्रत्याशी जागृति दुबे ने बरडीहा सप्ताहिक बाजार के पास सभा को संबोधित की। सभा का संचालन शौकत अंसारी ने किया।

मौके पर जिला परिषद सदस्या अर्चना प्रकाश ने अपने प्रखंड की जनता और दूसरे प्रखंड से आए सभी जनता को संबोधित करते हुए कही कि यह बदलाव का अवसर है।जिस तरह से बरडीहा प्रखंड में आप सभी ने बदलाव करके मुझे इस प्रखंड की अस्मिता हाथ में दिया है उसी विश्वास के साथ मैं पुनः विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बदलाव के लिए जागृति दुबे के लिए वोट मांगती हूं।

अपने भाषण के दौरान जागृति दुबे ने जनता को जनार्दन कहकर संबोधित की। कही कि मैंने अपने लिए नहीं जनता के खुशी, सुख और समृद्धि के लिए घर से बाहर आई हूं। पीछले कई वर्षों से विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र पर राज किया जा रहा है सेवा नहीं।

जिन नेताओं को जनता ने सड़क से सदन तक की यात्रा कराया , उन्हें विकास की राह खोलने थे परन्तु उन नेताओं की अमीरी इतनी बढ़ गई है कि वो चाहे तो धरती छोड़कर चांद पर जमीन खरीद कर महल बनाकर आराम कर सकते हैं।

आप सभी जनता अभी भी उसी हालत में रह गए हैं, नौजवानों के हाथों में चुनाव के समय झंडा पकड़ा कर प्रचार कराया वो नवजवान बहाली का इंतजार करते करते उम्र खत्म कर दिया और बाद में दूसरे राज्यों में जाकर प्लांट में काम करने पर मजबूर हो गए कई मजदूरों की लास मैंने अपने नजरों से देखी है।

मैं जनता से विनम्रतापूर्वक निवेदन करने आई हूं कि इन सभी का हिसाब करने, नवजवानों को नौकरी देने, किसानों को पानी और सुविधा देने, बहनों को शिक्षा और सुरक्षा देने, माताओं को पेंशन देने, अभिभावकों को हक और अधिकार दिलाने के लिए आगामी 13 नवंबर को अपना वोट मुझे देकर नए विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की रचना में सहयोग करें। मौके पर बरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया रामदेव विश्वकर्मा, महेंद्र दुबे,सुनिल पांडेय, कमलेश मेहता, कृष्णा यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *