भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया बरडीहा प्रखंड का दौरा
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 02 नवंबर,2024 दिन शनिवार को बरडीहा प्रखंड का दौरा भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया।
जतरो बंजारी से सलगा तक नुक्कड़ सभा करते और जन संबोधन करते अनेक स्थानों पर भाजपा को विजयी बनाने की अपील भी किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष संजय यादव ने किया।
मौके पर चंचल दुबे ने भाजपा सरकार के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को बताया। चुनावी घोषणा में श्री चंद्रवंशी ने जीत के बाद गैस सिलेंडर का मूल्य 500रु, युवाओं को नौकरी,गो गो योजना के तहत 15 वर्ष की लड़की से लेकर 59 वर्ष की महिला को प्रत्येक महीने के 11 तारीख को 2100 रु देने का वादा किया।
अपने शब्दों में श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पीछले चार बार से जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है और मैं विधायक मंत्री बना हूं परंतु कभी भी अपने आप को बड़ा नहीं समझा।
मेरे लिए जनता सर्वोपरि है। बरडीहा प्रखंड में थाना, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, अस्पताल, कस्तूरबा विद्यालय, उच्च विद्यालय, सड़क,पुल, बिजली ग्रीड जैसे अनेक का उल्लेख श्री चंद्रवंशी करते हुए कहा कि यह सब मेरे द्वारा किए गए हैं तब जाकर इस प्रखंड में प्रमुख,उप प्रमुख,बीडीसी, मुखिया,वार्ड का चुनाव हुआ और जनता को मझिआंव जाना नहीं पड़ा।
उन्होंने घोषणा किया कि अबकी बार जितने के बाद मैं सबसे पहले मंझिआंव को अनुमंडल बनाऊंगा और हर खेत तक पानी पहुंचाऊंगा।
दौरे के क्रम में बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भी किया। मौके पर सुदामा चौधरी, भोला चंद्रवंशी, सुरेंद्र यादव, अरविंद राम,उप प्रमुख सकेंद्र पासवान,रुपा सिंह, छोटे कुमार मेहता, कृष्णा विश्वकर्मा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।