निर्दलीय प्रत्याशी पुष्परंजन ने बरडीहा में किया अपनी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 02 नवंबर,2024 दिन शनिवार को बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी पुष्परंजन ने अपनी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बरडीहा प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्या सुमन मेहता उपस्थित रहीं।
उद्घाटन के बाद पुष्परंजन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं बल्कि एक बहन कैसे निर्भिक होकर रहे यह बताने उसका भाई आया है,सही उम्र पर पेंशन के लिए चक्कर काटने वाले अभिभावकों का हक कैसे मिले इसकी लड़ाई लड़ने उसका बेटा आया है, नवजवानों का पलायन कैसे रुके उसके लिए उसका भाई आया है।
अपने शब्दों से उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि धर्म पर आंच आती है तो कोई नजर नहीं आता है और चुनाव का समय आते ही सभी मसीहा हो जातें हैं।
उद्घाटन के बाद मिठाईयां बांटी गई और गांव भ्रमण किया गया।
लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की भी अपील की गई।मौके पर विवेक सोनी, ब्रजेश ठाकुर, शशीकांत गुप्ता, सुरजीत साह,शिवम गुप्ता, अशोक प्रसाद, शंकर बैठा, विपिन बिहारी मेहता, मुकेश मौर्या सहित सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता और जनता उपस्थित थे।