मानव मानव एक समान का संदेश देने वाला बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम में सतनाम धर्म की संवैधानिक मान्यता के लिए महाअभियान चलाया
मानव मानव एक समान का संमानव मानव एक समान का संदेश देने वाला बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम में सतनाम धर्म की संवैधानिक मान्यता के लिए महाअभियान चलायादेश देने वाला बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम में सतनाम धर्म की संवैधानिक मान्यता के लिए महाअभियान चलाया
(जिला ब्यूरो बिनोद कुमार)
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा भारतीय सतनामी समाज सतनाम धर्म संगठन पंजीयन क्रमांक 122202125805की ओर से व अन्य सभी संघठन मिलकर सतनाम धर्म की संवैधानिक मान्यता के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है गिरौदपुरी मेला में पद रैली गिरौदपुरी मेला के मेन गेट से बाबा गुरु घासीदास मंदिर तक लगभग 1000 की संख्या में बाबा गुरु घासीदास की जयकारे के साथ बड़ी भव्य रैली निकाला गया जिसमें सतनाम धर्म की संवैधानिक मान्यता के लिए महा अभियान चलाया गया मनखे मनखे एक समान की प्रेरणा देने वाले सतनामी समाज के बाबा गुरु घासीदास की भव्य मेला 7,मार्च,8,मार्च,9मार्च तीन दिनों का मेला में छत्तीसगढ़ के व अन्य राज्यो से इस पावन मेला में आते है आपको बता दे दुनिया के सबसे बड़े जैतखाम गिरौदपुरी में बनाया गया है जो सत्य के प्रतीक है तीन दिवसीय मेला में भारतीय सतनामी समाज सतनाम धर्म संगठन की ओर तीन दिवसीय निशुल्क भोजन भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी दिया गया इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष तोरण दास कोसले प्रदेश उपाध्यक्ष देखन बाजपाई कोषाध्यक्ष लाल जी गायकवाड प्रदेश महामंत्री प्यारे लाल गेंडरे प्रदेश सचिव राकेश बंजारे सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष हीरा कुर्रे बेमेतरा जिला अध्यक्ष रनिया देवी सोनि त प्रदेश महासचिव रेवत लाल मारो नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष करीना खांडे मीडिया प्रभारी भागचंद गहरे व समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।