December 23, 2024

पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे दो ग्रामीणों की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे दो ग्रामीणों की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

सूरजपुर/ जिले के ग्राम पंचायत सरमा जनपद पचायत सूरजपुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर आमरण अनशन कर रहे दो ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद तुरंत उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

oplus_131072

पिछले पांच दिनों से उप सरपंच टेक नारायण राजवाड़े और पंचपति कुमेश्वर पोया ग्राम पंचायत भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं इस दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था अस्पताल से छुट्टी लेकर इन्होंने ने फिर से अपना अनशन जारी रखा है।

oplus_131106

उन्होंने ने आरोप लगाया कि पंचायत के मूलभूत योजना व 14 वीं वित्त,15 वाँ वित्त से बिना किसी पंच के सहमति व चर्चा बगैर ही राशि का आरहण कर लिया गया है। अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है स्कूल में पानी की समस्या है, और ग्राम पंचायत में वर्ष 2000 में जल संग्रहण योजना अंतर्गत लगभग 10 एकड़ भूमि पर यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए गए थे जिसका देखरेख गांव के लोगों ने किया था पेड़ों को कटवा कर बेच दिया गया जिसका हिसाब आज तक नहीं दिया गया जिस कारण पूरे ग्राम पंचायत में आक्रोश व्याप्त है।
इन सब मामलों एवं अन्य कई मामलों की कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई जांच और कार्रवाई नहीं की गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *