December 23, 2024

पूर्व जनप्रतिनिधि रामचंद्र साहू ने जरहागांव को पूर्ण तहसील की घोषणा पर अमल किए जाने के निर्णय पर जतायी खुशी..देखिए खास खबर…..

पूर्व जनप्रतिनिधि रामचंद्र साहू ने जरहागांव को पूर्ण तहसील की घोषणा पर अमल किए जाने के निर्णय पर जतायी खुशी

पी बेनेट जरहगांव/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज बजट सत्र के दौरान जरहागांव को पूर्ण तहसील की घोषणा पर अमल किए जाने के निर्णय पर पू्र्व जनप्रतिनिधि एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र साहू ने खुशी जतायी है। उन्होंने कहा कि जरहागांव को पूर्ण तहसील की घोषणा पर अमल से निश्चित तौर पर जरहागांव ब्लाक के लिए खुशी का माहौल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर राज्य के कर्मचारियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। हमारे मंुगेली जिले के साथ-साथ सभी कर्मचारियों का आज बहुत बड़ा मांग पूरा किया गया है। निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल का जरहागांव ब्लाक की ओर से आभार भी व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *