दीपावली के खुशियों के बीच गांव में छाया मातम, दो मासूमो की हुई मौत
दीपावली के खुशियों के बीच गांव में छाया मातम, दो मासूमो की हुई मौत
सूरजपुर/ खुशियों का महापर्व दीपावली को बीते 24 घंटे नहीं हुए की एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गए दरअसल यह पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव का है जहां एक ही परिवार के 3 बच्चे घर के ही पास में बने तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे जहां नहाने के दौरान दो बच्चे 12 वर्षीय प्रफुल्ल और 7 वर्षीय सानिया डूबने लगे वहीं तीसरा बच्चा तत्काल सूचना घर के लोगों को देने गया तब तक देर हो चुकी थी जैसे ही परिवार के लोग तालाब पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी फिलहाल विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच पोस्टमार्टम के लिए बच्चों के शव को विश्रामपुर उप स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है साथ ही इस पूरे इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक,
वहीं जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी प्रेम नगर विधानसभा के विधायक भूलन सिंह मरावी को लगा व तत्काल घटनास्थल कुरवां पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और परिजनों को ₹5000 की सहायता राशि दी और प्रशासन को जल्द शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने निर्देश दिया।