December 23, 2024

माँ काली पूजा,भजन संध्या व विशाल भंडारा का होगा आयोजन समिति ने की व्यापक तैयारियां

माँ काली पूजन का आयोजन,भजन संध्या व विशाल भंडारा का होगा आयोजन

समिति ने की व्यापक तैयारियां

सूरजपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर की सार्वजनिक श्री श्री मां काली पूजा समिति के द्वारा गुरुवार को माँ काली की पूजा का आयोजन किया गया है।भैयाथान रोड मन्दिरपारा स्थित दुर्गा बाड़ी में आयोजित काली पूजा के लिए आकर्षक पण्डाल निर्माण के साथ व्यापक तैयारियां की गई है। जहां आज गुरुवार को माँ काली की प्रतिमा स्थापित कर पांच ब्राह्मणों के द्वारा विधि विधान से धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कराई जाएगी। गुरुवार को दोपहर 3 बजे कलश स्थापना के साथ पूजा प्रारम्भ होगी। 4 बजे शिव तांडव, 5.30 बजे चंडीपाठ के बाद रात्रि 10.56 बजे से माँ काली की पूजा प्रारंभ होगी। प्रातः 3 बजे दीपदान व बलिदान एवं प्रातः 4 बजे पुष्पांजलि, 4.30 बजे माता रानी को महाभोग, हवन एवं आरती पश्चात 5 बजे पूजन का सामान होगा। शुक्रवार 1 नवम्बर को सायं 7 बजे माँ काली की महाआरती होगी। ततपश्चात माता रानी को चुनरी भेंट की जाएगी। जिसके बाद बाहर से आये हुए भजन गायकों के द्वारा माता रानी के ह्रदयस्पर्शी भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं परंपरा के अनुसार पण्डाल परिसर में कन्या पूजन व भोज पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। 2 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे से सिंदूर दान का कार्यक्रम होगा। जिसके बाद बाजे गाजे के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शहर के विभिन्न मुख्यमार्गों से होते हुए शोभायात्रा रेणुका के तट स्थित छठ घाट पर पहुंचेगी जहां प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष रूपेश मित्तल सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओ माताओ एवं बहनों से उक्त सभी कार्यक्रमो में शामिल होकर माँ काली का प्रसाद व आशीर्वाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है। आयोजन को लेकर समिति के लोगो व शहर वासियो में उत्साह का वातावरण है। ज्ञात हो कि यहां विगत 16 वर्षो से सार्वजनिक श्री श्री माँ काली पूजा समिति के द्वारा माँ काली पूजन का भव्य आयोजन किया जाता है जो अब शहर की पहचान बन गया है। पूजन के दूसरे दिन रंगारंग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विशाल भंडारे का आयोजन होता है। इस धार्मिक आयोजन में शहर के साथ साथ जिले भर से माता भक्त माँ काली की पूजा अर्चन व दर्शन के लिए पहुंचते है। इस बार भी समिति के द्वारा इस धार्मिक आयोजन के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *