December 22, 2024

जनता की सेवा और भ्रष्टाचार पर प्रहार यह पहला कदम होगा; जागृति दुबे

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-

दिनांक 29 अक्टूबर,2024 दिन मंगलवार को झारखंड युवा विकास पार्टी के नेता सह 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जागृति दुबे ने बरडीहा प्रखंड में अनेक गांवों में जनसंपर्क किया और जनता से मिलकर उनसे रुबरु हुई।

बरडीहा प्रखंड का दौरा कौआखोह गांव से प्रारंभ की जहां एकत्रित जन समुह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने आप को नेता यहां की बेटी बताई।

कही कि धर्म,जाति,मत संप्रदाय, गरीब अमीर जैसे शब्दों के घेरे से निकल कर क्षेत्र की विकास, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपने हक अधिकार के मुद्दे पर इस बार मुझे वोट करें यदि मैं इस पर खरा नहीं उतर पाई तों आप सभी के बीच दुबारा नहीं आऊंगी।

आज हर व्यक्ति बदलाव मांग रहा है।विचौलियो और कर्मीयों से जनता इतना त्रस्त हो गया कि यहां के मेरे भाई बाहर जाकर प्लांट में कमाने पर मजबूर हो जा रहे हैं मैं अपने भाईयों को रोकने आई हूं।

भ्रष्ट अधिकारियों को नकेल कसने आई हूं। शौकत अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर महेंद्र दुबे,सुनील पांडेय,लाला सिंह,अनुज मिश्रा, रामदेव विश्वकर्मा, जिला परिषद अर्चना प्रकाश, अयोध्या यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *