December 22, 2024

ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Oplus_131072

Oplus_131072

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-

दिनांक 29 अक्टूबर ,2024 दिन मंगलवार को बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद की धर्मपत्नी रजनीश देवी, पार्टी के केंद्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा ने फिता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।

श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी से लेकर आज तक अपने हक और अधिकार से सबसे ज्यादा अगर कोई वंचित रहा है तों वो हमारा ओबीसी परिवार है। लगातार बनने वाली सरकार केवल हम सभी का उपयोग की है और सता में आने के बाद हम सभी के साथ सौतेला व्यवहार करते आई है।

हम सभी को अलग अलग जगहों पर टूटने से अवसरवादी कमजोर समझ बैठे है परन्तु हमारे नेता ब्रह्मदेव प्रसाद ने अथक परिश्रम करके एक बार हमारे हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूत किया है और हम सभी को एकजुट होने की अपील भी किया है।

हमारे नेता ब्रह्मदेव प्रसाद का सड़क दुघर्टना में काफी अस्वस्थ होने के कारण आज उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके परन्तु उनकी उनकी ममता अभी भी हम सभी के साथ इस मे अनुभव हो रहा है

जल्द ही नेता जी प्रचार के लिए और आप सभी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए क्षेत्र में आएंगे तब तक हम सभी कों उनके द्वारा चलाए गए मुहिम को सिथिल नहीं होने देना है और 13 नवंबर को अपने अपने बूथ पर अपने सहयोगी के साथ जाकर ब्रह्मदेव प्रसाद को वोट दे और अपने अधिकार को प्राप्त करें। मौके पर अमर प्रसाद,बिटू पाठक, देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू, धर्मेंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *