संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 27 अक्टूबर ,2024 दिन रविवार को गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर प्रखंड के टाउनशीप में सदगुरु सदाफल देव आश्रम सिंदुरिया में निशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर अस्पताल गढ़वा से चलकर आए डॉ प्रदीप कुमार सदगुरु प्रभु के चित्र के पास अखंड दीप प्रज्ज्वलित किया एवं माल्यार्पण कर रक्तदान का शुभारंभ किया।
मौके पर प्रथम रक्तदान जिले के युवा प्रभारी प्रदीप तिवारी ने किया।वहीं बारी-बारी से उपस्थित भक्तों ने अपना अपना रक्तदान किया। रक्तदान के संबंध में डॉ प्रदीप कुमार ने कई महत्वपूर्ण लाभ के विषय में लोगों को जानकारी दिया है।
उन्होंने सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार फ्रूटी, बिस्कुट, पानी बोतल तथा उपहार में चाबी रिंग वितरित किया। इस संबंध में संस्थागत जिले के संयोजक सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान न केवल आध्यात्मिक उत्थान करती है बल्कि सामाजिक और अन्य प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य भी करती है।
समय-समय पर असहायों को तीन पहिया साइकिल, भोजन, बाढ़ पीड़ितों की सहायता, गौ सेवा, निशुल्क आध्यात्मिक शिक्षा, रक्तदान, निशुल्क कन्यादान जैसे अनेक कार्य किए जाते हैं।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुपूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के पवन जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष विश्व भर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जिसके तत्वाधान में भवनाथपुर सिंदूरिया आश्रम में आज 23 भक्तों ने अपने शरीर से रक्तदान देकर महान सेवा प्रदान किया है।
मौके पर रक्तदान करते लोगों ने बताया कि उन्हें काफी हर्ष का अनुभव हो रहा है क्योंकि उनके रक्त के अंश से किसी का वंश बच पाएगा। वहीं जिले के सह संयोजक जवाहर दुबे ने बताया की दुनिया का सारा चीज कहीं ना कहीं निर्मित होता है परंतु रक्त किसी कारखाने में नहीं बनती यह मानव शरीर में बनती है जिसे दान करके हम सब को काफी आनंद का अनुभव हो रहा है अगले दिन 28 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को जिला मुख्यालय सदर अस्पताल गढ़वा में विहंगम योग संस्थान के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा अधिक से अधिक लोग आकर रक्तदान करके महान पुण्य का भागी बने।
प्रोफेसर विरेन्द्र पांडेय ने कहा कि विहंगम योग संस्थान कोरोना काल के संकट में भी देश भर में फंसे लोगों कों भोजन देकर अपनी अभूतपूर्ण योगदान निभाया था।100 यूनिट से भी अधिक रक्त प्रत्येक वर्ष गढ़वा ब्लड बैंक को विहंगम योग संस्थान जिला इकाई प्रदान करती है।
मौके पर चिकित्साकर्मी प्रदीप पासवान, प्रवीण कुमार, नीतीश कुमार, संजीव कुमार, रूप देव कुमार सहित जिले के प्रधान संयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, सह संयोजक गुलाब राम चंद्रवंशी, जिले के पत्रिका प्रभारी संदीप कुमार, प्रखंड प्रभारी बासुकीनाथ विश्वकर्मा, राम बरत विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, इंद्रजीत गुप्ता ,प्रखंड के अन्य प्रभारी सहित कई युवा गुरु भाई एवं नए जिज्ञासु भी रक्तदान कार्यक्रम में शामिल थे।