December 23, 2024

राजिम पुलिस की कार्यवाही

राजिम पुलिस की कार्यवाही

37 पौवा देशी मसाला शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- पुलिस महानिदेशक महोदय अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में अवैध जुआ,सटटा, शराब संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09-03-2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कौंदकेरा में शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी सोनजीत साहू पिता देवमन साहू उम्र 24 साल साकिन ग्राम अरण्ड थाना राजिम जिला गरियाबंद के द्वारा अपने ग्रे कलर के एक्टीवा में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 37 पौवा देशी मसाला मदिरा रखकर अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना राजिम में अपराध क्रमांक 73/2022 धारा 34 (2)क आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय गरियाबंद पेश किया गया l

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य , विवेचनाधिकारी प्रआर 123 कृष्ण कुमार गिलहरे, आर0 रामलाल ध्रुव , राकेश रोशन वर्मा ,राजेश ध्रुव , सैनिक खेमचंद साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा।

गिरफतार आरोपी का नाम – सोनजीत साहू पिता देवमन साहू उम्र 24 साल साकिन ग्राम अरण्ड थाना राजिम जिला गरियाबंद (छ0ग0)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *