ग्राम पंचायत जूर में दूसरे दिन भी रहा तनाव का माहौल जिला प्रशासन व पुलिस की निगरानी में हुई कब्जे की जमीन की धान कटाई
ग्राम पंचायत जूर में दूसरे दिन भी रहा तनाव का माहौल जिला प्रशासन व पुलिस की निगरानी में हुई कब्जे की जमीन की धान कटाई
सूरजपुर/ जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जूर में करीब 97 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों व कब्जाधारियों के बीच शुरू हुई विवाद के बाद शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पुलिस व जिला प्रशासन की टीम मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ विवादित भूमि पर लगे फसल की कटाई प्रशासनिक टीम के निगरानी में चल रही है। मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी पक्षों को समझाइश दी गई है, इसके अलावा बीते दिन पटवारी के साथ विवाद से जुड़े मामले पर बसदेई पुलिस चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं घटना में आहत हुए लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आपकों बताते चलें कि ग्राम पंचायत जूर में लंबे अरसे से बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अधिकारी से किया जा रहा है।वर्तमान में भी फसल जब्ती करने हेतु तहसीलदार एसडीएम कलेक्टर से गुहार लगाई थी। जब मामले पर सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने अंतिम आवेदन सौंपकर 22 अक्टूबर को धान काटने की तिथि निश्चित कर धान कटाई शुरू करने पर स्थानीय स्तर पर तनाव उत्पन्न हो गया है। वहीं दूसरी तरफ मामले की गंभीरता देख एसडीएम भैयाथान सागर सिंह द्वारा राजस्व व पुलिस अमले के साथ मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझाइस देने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे अलबत्ता माहौल ना बिगड़े इस हेतू पुलिस बल भी मौके पर मंगा लिया गया। सब ठीक ही चल रहा था लेकिन स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। मारपीट में सुरेश साहू,सुरेंद्र साहू सहित दो महिलाओं को काफी चोट आई है ।इन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन हमारे आवेदन पर किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं कर रहा है, जिससे अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलंद हो रहे हैं।यही कारण है कि ग्राम पंचायत के सभी लोग एक मत होकर फसल काट अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिए हैं।तो दूसरी और प्रशासन का कहना है कि कुछ अतिक्रमणकारियो के पास पट्टे हैं और मामला वर्तमान में उच्च न्यायालय व रेवन्यु बोर्ड में लंबित होने से प्रशासनिक दखल नहीं दिया जा सकता फिलहाल तनाव पूर्ण स्थिति को संभालने हेतु मौके पर एडिशनल एसपी संतोष महतो सहित पुलिस अमला व एसडीएम सागर सिंह सहित राजस्व अमला मौके पर मौजूद रहे।