December 23, 2024

ओड़गी में भारत स्काउट गाइड का तृतीय सोपान शिविर प्रारम्भ. स्काउट गाइड अनेक गतिविधियों से होंगे रूबरू

ओड़गी में भारत स्काउट गाइड का तृतीय सोपान शिविर प्रारम्भ

स्काउट गाइड अनेक गतिविधियों से होंगे रूबरू


सूरजपुर/ ओड़गी:- भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर का पांच दिवसीय तृतीय सोपान सह निपुण जांच शिविर का आयोजन मां कुदरगढ़ी के पावन धरा में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक सिंह एवं विभिन्न स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस में बीईओ सिंह के द्वारा स्काउट के बारे में बच्चों को बताया गया तथा स्काउट से शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के बारे में बताया गया। स्काउट से हमारे दैनिक जीवन होने वाले बदलाव और लाभ के बारे में बतलाया गया तथा 5 दिन तक धैर्य के साथ स्काउट एवं गाइड के सभी बातों को सुनने और सीखने को कहा गया। जिला सचिव उमेश गुर्जर, जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, राम दत्त पटेल शिविर संचालक तथा बेलभद्र देवांगन सहायक शिविर संचालक तथा हमारे शिविर के प्रशिक्षक मंडल प्रेम सिंधु मिश्रा, कन्हैया सोनी , कुंजलाल यादव ,अशोक दुबे, नंद कुमार सिंह, विनय कुमार तिवारी, रामकुमार कुशवाहा, मनोहर लाल दर्पण ,बुधराम पैंकरा, चंद्रिका सिंह तथा अतिथि प्रशिक्षक के रूप में विनीता भगत, अनामिका भगत, कौशल्या मलिक, सरिता गोस्वामी, ज्योत्सना कुशवाहा के द्वारा अतिथि प्रशिक्षक का दायित्व निर्वहन किया जा रहा है तथा व्यवस्थापक के रूप में भीम प्रसाद पैकरा स्काउट मास्टर, रोवर, रेंजर कार्य कर रहे हैं। इस शिविर में जिला के सभी विकासखंडों से मिडिल स्कूल ,हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे स्काउट एवम् गाइड लगभग 500 उपस्थित हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया कि स्काउट से छात्र आत्मनिर्भर बनते हैं साथ ही साथ जीवन शैली के अनेक आयामों को सीखते हैं तृतीय सोपान शिविर के प्रथम दिवस में स्काउट गाइड का पंजीयन, आवास व्यवस्था, ध्वज शिष्टाचार, झंडा गीत, प्रार्थना आदि के बारे में सिखाया गया तत्पश्चात माता के इस पावन धरा में 5 दिन तक रहकर स्काउट के अनेक नियमों का अध्ययन करेंगे तथा कम संसाधन में जीवन जीने की कला, ध्वज शिष्टाचार, बीपी 6 एवं गांठे ,दिशा ज्ञान, हाइक के बारे अध्ययन करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *