शिक्षक संघर्ष मोर्चा सूरजपुर के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
शिक्षक संघर्ष मोर्चा सूरजपुर के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
सूरजपुर/ प्रदेश के प्रमुख संघों छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,शालेय शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन ,नवीन शिक्षक संघ का एक मोर्चा एक बैनर तले प्रांत व्यापी अभियान के तहत सामूहिक अवकाश लेकर
24 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 146 विकासखंडों में सभा रैली तत्पश्चात प्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा,
सूरजपुर के जिला संचालक गण
भूपेश सिंह,यादवेंद्र दुबे,विजय साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जिले के सभी संवर्गों के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश विषयक प्रपत्र भरकर अपने उच्च कार्यालयों को अवगत करा दिया है
प्रमुख मांगों में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा काल की गणना किए जाने,सहायक शिक्षक वेतन विसंगति,क्रमोन्नति तथा समय मान वेतनमान,पदोन्नति,पूर्ण पुरानी पेंशन,20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन,10 वर्ष की सेवा में न्यूनतम पेंशन,लंबित महंगाई भत्ता तथा देय तिथि से एरियर्स राशि का भुगतान किया जाए आदि समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार से अपनी मांग दोहराई है।
साथ ही अधिक से अधिक साथियों को इस अभियान में सहभागिता करने अपील किया गया है।