पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत
“पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत“
ब्यूरो चीफ महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ शासन के लोकप्रिय, माटी पुत्र,कर्मठ संघर्षशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने चौथा बजट प्रस्तुत करते हुए नवम्बर2004 के बाद नियुक्त दो लाख 96 हजार कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की जिसका स्वागत छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागचंद चतुर्वेदी एवं पदाधिकारियों ने हार्दिक वंदन अभिनंदन स्वागत किया।मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा ने कर्मचारियों में होली की खुशी को दुगुना कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिस तरह किसानों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है वैसे ही अपने प्रदेश कर्मचारियों का ध्यान रखकर बुढ़ापे की सहारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर इतिहास रच दिया।पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हार्दिक आभार व्यक्त करने वालो में भागचंद चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष, जावेद खान संभागीय उपाध्यक्ष, अभिषेक गोलछा सम्भागीय महामंत्री, जयप्रकाश देवांगन, हरीश लाल टांडे,दशरथ वर्मा ,गणेशु खूंटे, नोहर मल्होत्रा, सालिक साहू,लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,संतोष भारती, हीरा सिंह यादव,दीनदयाल टण्डन,बलवंत बघेल, लेखनारायन बंजारे,सुभाष जोशी,सुनीता चतुर्वेदी,रूखमणी टांडे,अनिता बंजारे, वीणा ध्रुव, धनमत नेताम,पनेश्वरी घोघरे,चम्पा बंसोड़ सहित छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया।