शिक्षक एल.बी.संवर्ग की मांगो को लेकर 24 को जिला मुख्यालय में धरना-राकेश सेंकराज
शिक्षक एल.बी.संवर्ग की मांगो को लेकर 24 को जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन, देंगे ज्ञापन
सूरजपुर / शिक्षक एल. बी. संवर्ग की मांगो को लेकर व लंबित मंहगाई भत्ता को लेकर 24 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय सूरजपुर में धरना, प्रदर्शन व रैली कर अपनी मांगो को प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जायेगा। जिसको लेकर मोर्चा के जिला पदाधिकारीयों ने सभी ब्लॉकों से शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु आह्वान किया है। शिक्षकों को अपनी मांग के लिए खुद ही संघर्ष करना होगा इसलिए मांग के समर्थन में 24 अक्टूबर को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर शासन प्रशासन तक अपनी मांग कों पहुचायेंगे। शिक्षक मोर्चा के जिला संचालक यादवेंद्र दुबे, भूपेश सिंह, विजय ने कहा कि शिक्षक एल. बी. संवर्ग की मांगो के निराकरण व लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर 24 अक्टूबर 2024 को सूरजपुर जिले के सभी एल. बी. संवर्ग के शिक्षक अपनी मांग के समर्थन में अपनी मांग को शासन व सरकार तक पहुंचाने हेतु सामूहिक अवकाश में रहकर जिला मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन करेंगे व रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन (मांग पत्र ) सौपेंगे। उक्ताशय की जानकारी सहायक शिक्षक संघ के सक्रिय पदाधिकारी राकेश सेंकराज ने दी है।