सरस्वती सायकल योजना के तहत हाई स्कूल कोट में किया गया सायकल वितरण
सरस्वती सायकल योजना के तहत हाई स्कूल कोट में किया गया सायकल वितरण
सूरजपुर- शासकीय हाई स्कूल कोट संकुल केंद्र-कोट,विकासखंड -रामानुजनगर ,जिला-सूरजपुर (छ. ग.) में शासन की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य व विधायक प्रतिनिधि संत कुमार साहू,संजय गुप्ता,शिवकेश्वर गुप्ता, जगनारायण सिंह, धरमसाय सिंह, खेलसाय राजवाड़े,विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर पंडित भारद्वाज के विशिष्ट आतिथ्य में वितरण किया गया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में सरस्वती सायकल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चियों को इस योजना से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया,साथ ही सभी को अच्छे से अध्यापन करने हेतु प्रेरित किया गया।माननीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ ,बच्चों को मोबाइल से दूर रहने,माता-पिता का सम्मान करने के साथ साथ माता-पिता के सपनों को साकार करने हेतु खूब मेहनत करने की बात कही है।माननीय विधायक महोदय ने बच्चों द्वारा बनाये गए गुलदस्ता व माला से प्रभावित हो सभी से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने की बात कही जिससे समय व राशि दोनों की बचत हो सके।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य कमल किशोर पाण्डेय ने विद्यालय के प्रतिवेदन के साथ विद्यालय की समस्यायों से विधायक महोदय को अवगत कराया जिसे विधायक महोदय में जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही ।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चांसी कुशवाहा व आभार प्रदर्शन व्याख्याता सुरेन्द्र खरे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह, व्याख्याता यदुवंश नारायण साहू,अनुरंजन टोप्पो, तारकेश सिंह, रमेश साहू,मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक राधेश्याम साहू,शिक्षक अनिल कुमार साहू,खेलसाय पोर्ते, उमाशंकर साहू,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक नागेंद्र यादव,शिक्षिका जानकी सांडिल्य , संयुक्त विद्यालय के समस्त कर्मचारी,पालक गण सहित समस्त बच्चे उपस्थित थे।