December 23, 2024

दोहरे हत्याकांड के आरोपीयों को फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन कर फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा प्रशासन सहयोग करे तो अवैध कब्जा गिरा कर बच्ची के नाम से पार्क बना देंगे

दोहरे हत्याकांड के आरोपीयों को फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन कर फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा प्रशासन सहयोग करे तो अवैध कब्जा गिरा कर बच्ची के नाम से पार्क बना देंगे

सूरजपुर/ नगर में प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या से लोगों में उत्पन्न आक्रोश अभी थमा नहीं है। रविवार 20 अक्तूबर को संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक एवं आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान के नेतृत्व में पांचो हत्या के आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर स्थानीय बस स्टैंड में प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए मुख्य आरोपी के घर के सामने बस स्टैंड में नारेबाजी कर जमकर हल्ला बोला इस दौरान आरोपियों के पुतलों को प्रतीकात्मक रूप से फांसी दी गई व पुतलों को फूंक दिया गया,मौजूद भीड़ ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

दरअसल पिछले दिनों सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी थी यह वारदात उस समय हुई जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर तैनात थे। इस हत्याकांड का खबर सुनते ही शहर के आमजन बेहद उग्र हो उठे और उग्र भीड़ ने आरोपी के घर और गोदामो को आग के हवाले कर दिया हत्या के इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आक्रोश अभी थमा नहीं है

इस हत्याकांड के लगभग एक सप्ताह बाद तक लोगों में भारी आक्रोश दिख रहा हैं,
वहीं इस प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने ने कहा कि अब बहन बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं है,बच्चों को घर में छोड़ कर जाना भी सुरक्षित नहीं है,उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की, उनका कहना था कि इस हत्याकांड के बाद हम सभी लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

बयान

पुलिस कर्मियों की महिलाएं बेटियां घर में सुरक्षित नहीं है,तो आम लोग कैसे रहेंगे बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर हत्यारों जल्द से जल्द फांसी पर लटका देना चाहिए।

उज्जवल दीवान संयोजक संयुक्त पुलिस परिवार

फास्ट्रेक कोर्ट का गठन कर तत्काल ऐसे अपराधियों को फांसी पर लटका देना चाहिए, मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अवैध रूप से बने मकान व गोदाम को गिराने के लिए नगर पालिका के द्वारा आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है जिला प्रशासन सहयोग करे तो नगर पालिका अवैध निर्माण को ध्वस्त कर मासूम बच्ची के नाम से पार्क बना दिया जाएगा पार्क के लिए अपने फंड से 10 लाख और पार्षदों के तरफ से एक एक लाख दी जाएगी।

के के अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष सूरजपुर

नगरपालिका की ओर से अवैध अतिक्रमण पर नोटिस जारी की गई है उस पर जल्दी ही कार्यवाही की जाएगी

समीर शर्मा तहसीलदार सूरजपुर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *