दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला राज्य सरकार का संवेदनशील एवं मानवीय पहल – निर्मल भट्टाचार्य.
दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला राज्य सरकार का संवेदनशील एवं मानवीय पहल – निर्मल भट्टाचार्य
सूरजपुर/ 16 अक्टूबर 2024।प्रदेश सरकार ने आज एक ऐतिहासिक और बड़ा फैसला लेते हुए 2018 से पूर्व दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को योग्यतानुसार अनुकंपा नियुक्ति देने का संवेदनशील निर्णय लिया है।
दिवंगत शिक्षको के परिजनों के लिए अनुकंपा नियुक्ति की मांग को जून 2018 से जोर शोर से उठाने वाले छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पूर्व जिला संयोजक एवं प्राथमिक प्रधान पाठक संघ के संभागाध्यक्ष निर्मल भट्टाचार्य व जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने राज्य सरकार के उक्त फैसले का स्वागत करते हुए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।और संबंधित लंबित अनुकंपा परिवार के परिजनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ….
आज प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षक साथियों के सहयोग, सबकी उदारता,अनुकंपा पीड़ित और संघ के प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे (माधुरी सुपरा) के ईमानदार नेतृत्व, उनके जज्बा, लगन, संघर्षशीलता तथा अनुकंपा नियुक्ति आंदोलन में सालभर तक रायपुर में हड़ताल में बैठने वाली उन सभी शिक्षिकाओं के जज्बे को संघ को ओर से सलाम
जिन्होंने लगातार अनेक वर्षों से बिना किसी संसाधन के अपनी मांगों और उक्त आंदोलन को जिंदा रखा…..
आज उन सबकी जीत हुई है।