सूरजपुर प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू बलरामपुर से गिरफ्तार गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कोतवाली के सामने लगी भीड़ एसपी ने कहा दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सूरजपुर प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू बलरामपुर जिला से गिरफ्तार
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कोतवाली के सामने लगी भीड़
एसपी ने कहा दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सूरजपुर जिले में दोहरे हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस के मदद से गिरफ्तार किया गया।
सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर के महगांव रिंग रोड में किराये के मकान में परिवार सहित रहते हैं रविवार को कोतवाली सूरजपुर में ड्यूटी पर थे,रात में ड्यूटी से घर लौटने पर पत्नी और उनकी लगभग 12 वर्षीय पुत्री घर पर नहीं मिले सभी तरफ खून के कतरे बिखरे हुए थे,उन्होंने तत्काल अपने अधिकारियों को इस बात का सूचना दिया। तत्काल प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की तलाश शुरू कर दी गई थी। खोजबीन के बाद मृतकों के शव ग्राम पीढ़ा जूर मार्ग में नग्न अवस्था में मिला था।
वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने संदेही के घरों को आग के हवाले कर दिया इस दर्दनाक जघन्य हत्याकांड से पूरे सूरजपुर में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था आक्रोशित जन समुदाय ने अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग करने लगे वही प्रशासनिक अमला को भी जन समुदाय के आक्रोश का सामना करना पड़ा फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड से पूरे सूरजपुर जिले के लोग आक्रोशित है,
फिलहाल बलरामपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है चेकिंग के दौरान आरोपी झारखंड चलने वाली बस में पकड़ा गया आरोपी के पकड़े जाने की खबर जैसे ही सूरजपुर में फैली कोतवाली थाना के सामने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और आक्रोशित भीड़ कोतवाली के सामने इकट्ठी हो गई जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का-फुल्का बल प्रयोग करना पड़ा सूरजपुर जिला मुख्यालय पुलिस छावनी में तब्दील है ताकि कोई अप्रिय घटना होने से रोका जा सके।
इसी बीच जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए और कहा आरोपियों से पूछताछ की जाएगी उसके बाद कल प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा सारी डिटेल बताई जाएगी और इस मामले में जो भी जांच में दोषी निकलेगा किसी को बख्शा नहीं जाएगा।